पीडीएस दुकान के जांच में मिली अनियमितता
पीडीएस दुकान के जांच में मिली अनियमितता बेलदौर .दिघौन में गुरुवार को बीडीओ ने पीडीएस दुकान की औचक जांच की. जांच के क्रम में कई तरह के अनियमिता उजागर हुई. बीडीओ ने उपभोक्ताओं के शिकायत को सही पाया. उपभोक्ताओं ने बीडीओ को आवेदन देकर शिकायत किया था कि दो माह का कूपन के बदले एक […]
पीडीएस दुकान के जांच में मिली अनियमितता बेलदौर .दिघौन में गुरुवार को बीडीओ ने पीडीएस दुकान की औचक जांच की. जांच के क्रम में कई तरह के अनियमिता उजागर हुई. बीडीओ ने उपभोक्ताओं के शिकायत को सही पाया. उपभोक्ताओं ने बीडीओ को आवेदन देकर शिकायत किया था कि दो माह का कूपन के बदले एक माह का ही राशन दिया जा रहा है. उपभोक्ताओं के शिकायत पर बीडीओ ने मामले की जांच की.जांच के क्रम में पाया गया कि डीलर दो माह का कूपन लेकर एक माह का राशन उपभोक्ताओं को दे रहा था. स्टॉक पंजी के निरीक्षण के क्रम में पता चला कि संबंधित डीलर को जनवरी एवं फरवरी माह का खाद्यान्न का आवंटन किया जा चुका था. नियमानुसार दोनों माह के खाद्यान्न का वितरण एक साथ किया जाना था. लेकिन डीलर एक माह का ही राशन देकर एक माह का राशन गायब करने की साजिश कर रहा था. बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आवश्यक कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जा रहा है.