महिला महाविद्यालय में एनएसएस की हुई गोष्ठी
खगड़िया : महिला महाविद्यालय के सभागार में गुरुवार को एनएसएस के तत्वावधान में आयोजित विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गोष्टी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजीव नंदन शर्मा ने किया. उन्होंने कहा कि संयमित जीवन शैली व योग को अपना कर स्वस्थ्य रहा जा सकता है. वहीं एनएसएस कार्यक्रम […]
खगड़िया : महिला महाविद्यालय के सभागार में गुरुवार को एनएसएस के तत्वावधान में आयोजित विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गोष्टी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजीव नंदन शर्मा ने किया. उन्होंने कहा कि संयमित जीवन शैली व योग को अपना कर स्वस्थ्य रहा जा सकता है. वहीं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.सुशीला कुमारी ने छात्राओं को स्वस्थ्य रहने के लिए विभिन्न टिप्स दिये.
जबकि डॉ. रेणुका, डॉ. किरणमाला वर्मा, डॉ. सीमा रानी ने स्वास्थ्य को अनमोल संपत्ति करार दिया. कहा कि छात्राओं को खुद स्वस्थ्य रहने एवं समाज में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने के लिए आगे बढ़ना होगा. वहीं डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डॉ. कमल किशोर सिंह ने गोष्ठी के दौरान कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए हम अपने टोले, मुहल्ले की सड़कों पर यत्र तत्र फेंकी जाने वाली गंदगी के बावत जागरूकता फैलायेंगे तो काफी परिवर्तन हो सकता है.
डॉ रोहित सिंह, डॉ. नूतन ने कहा कि स्वच्छ एवं स्वस्थ्य वातावरण का निर्माण करना हमारा कर्तव्य है. मौके पर रणधीर सिंह, पुतल, आरती माला, गौरी शंकर,मुन्नी शर्मा, अजय कुमार रजक आदि मौजूद रहे. जबकि मंच संचालन डॉ. शोभा रानी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नूतन ने किया.