सफाई कर्मचारी हड़ताल पर, गंदगी का अंबार

सफाई कर्मचारी हड़ताल पर, गंदगी का अंबार फोटो है 5 में कैप्सन. प्रदर्शन करते सफाई कर्मी.प्रतिनिधि4गोगरी वेतन भुगतान नहीं किये जाने के विरोध में नगर पंचायत के सफाइकर्मियों ने शुक्रवार को काम-काज ठप रखा. बीते एक सप्ताह से चल रहे कार्य का बहिस्कार के कारण नगर में सफाई व्यवस्था बेपटरी हो गयी है. नियमित सफाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

सफाई कर्मचारी हड़ताल पर, गंदगी का अंबार फोटो है 5 में कैप्सन. प्रदर्शन करते सफाई कर्मी.प्रतिनिधि4गोगरी वेतन भुगतान नहीं किये जाने के विरोध में नगर पंचायत के सफाइकर्मियों ने शुक्रवार को काम-काज ठप रखा. बीते एक सप्ताह से चल रहे कार्य का बहिस्कार के कारण नगर में सफाई व्यवस्था बेपटरी हो गयी है. नियमित सफाई नहीं होने के कारण मुख्य रोड, गोगरी रोड, बायपास तिराहा, मछली बाजार व बघवा चौक सहित नगर पंचायत के कई जगहों पर गंदगी का आलम है.जिसके कारण ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है की नगर पंचायत के अधीन नियमित एवं संविदा पर कार्यरत 25 सफाई कर्मियों के वेतन का भुगतान नहीं किये जाने के कारण सफाई कर्मियों ने बीते एक सप्ताह से हड़ताल पर आंदोलन छेड़ रखा है. सोमवार को भी नगर पंचायत कार्यालय गोगरी के समक्ष सफाई कर्मियों ने जमकर प्रशासन विरोधी नारेबाजी की.सफाईकर्मी अशोक मलिक एवं विक्रम मलिक ने बताया की वेतन नही मिलने के कारण जहां घर चलाना मुश्किल हो गया है वहीं बच्चों के स्कूल की फीस के साथ किताब कापी भी नहीं खरीद पा रहे हैं. सफाई कर्मियों ने बताया की जब तक वेतन नहीं मिलेगा तब तक कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version