12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलौली में 774 लीटर शराब बरामद, पिकअप व बाइक जब्त

अलौली में 774 लीटर शराब बरामद

प्रतिनिधि, अलौली

बहादुरपुर थाना क्षेत्र के छिलकौड़ी पंचायत के पोखरा गांव में भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. बहादुरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की शराब का खेप जा रहा है. सूचना मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव के साथ छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पिकअप वैन पर लोड विदेशी शराब बरामद किया गया. बताया जाता है कि बहादुरपुर थाना पुलिस ने पोखरा निवासी राम सागर यादव के पुत्र रोहित यादव के दरवाजे पर खड़ी पिकअप से 86 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया. जिसमें रॉयल स्टैग 750 एमएल के 29 कार्टून, 348 बोतल, रॉयल स्टैग 375 एमएल के 40 कार्टून जिसमें 960 बोतल, मैकडॉवेल्स नंबर 1 के 375 एमएल के 17 कार्टून 408 बोतल कुल मात्रा 774 लीटर शराब बरामद किया गया. पुलिस सोशल मीडिया सेल के माध्यम से बताया गया कि पुलिस 774 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मद्यनिषेध को प्रभावी बनाने के लिए शराब तस्करी एवं तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. बहादुरपुर (अलौली) थाना पुलिस द्वारा बहादुरपुर ओपी क्षेत्र के पोखरा स्थित रामसागर यादव के पुत्र रोहित यादव के दरवाजे पर खड़ी पिकअप से कुल 774 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया. कांड दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. बताया जाता है कि एक पिकअप, एक बाइक, एक मोबाइल जब्त किया गया. बताया जाता है कि छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक सह ओपी अध्यक्ष अजय कुमार, बहादुरपुर ओपी पुलिस अवर निरीक्षक रामेश्वर प्रसाद यादव, चौकीदार दीपक, रघुनी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें