पान दुकान में छापेमारी, गुटखा जब्त
पान दुकान में छापेमारी, गुटखा जब्त बेलदौर. बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिंन्हा ने शुक्रवार को पान दुकानों में छापेमारी कर गुटखा जब्त किया .स्थानीय बाजार में किए गए आधा दर्जन से अधिक दुकानों में छापेमारी की गई.गुटखा बेचने वालों से जुर्माना वसूलकर आगे से इस उत्पाद को नहीं बेचने की सलाह दिया. बीडीओ के इस कार्रवाई […]
पान दुकान में छापेमारी, गुटखा जब्त बेलदौर. बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिंन्हा ने शुक्रवार को पान दुकानों में छापेमारी कर गुटखा जब्त किया .स्थानीय बाजार में किए गए आधा दर्जन से अधिक दुकानों में छापेमारी की गई.गुटखा बेचने वालों से जुर्माना वसूलकर आगे से इस उत्पाद को नहीं बेचने की सलाह दिया. बीडीओ के इस कार्रवाई से गुटखा बेचने वालों में हड़कप व्यापत है.