योगदान के तीन वर्ष बाद मिलेगा पहला वेतन,प्राधिकार के आदेश से मिली राहत
योगदान के तीन वर्ष बाद मिलेगा पहला वेतन,प्राधिकार के आदेश से मिली राहत परबत्ता. प्रखंड के मध्य विद्यालय परबत्ता की नियोजित शिक्षिका श्वेतांगिनी सुमन का नियोजन के तीन वर्षों के बाद वेतन भुगतान का रास्ता साफ हो गया है.यह मामला विगत कुछ महीनों से जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार में चल रहा था.अब प्राधिकार द्वारा […]
योगदान के तीन वर्ष बाद मिलेगा पहला वेतन,प्राधिकार के आदेश से मिली राहत परबत्ता. प्रखंड के मध्य विद्यालय परबत्ता की नियोजित शिक्षिका श्वेतांगिनी सुमन का नियोजन के तीन वर्षों के बाद वेतन भुगतान का रास्ता साफ हो गया है.यह मामला विगत कुछ महीनों से जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार में चल रहा था.अब प्राधिकार द्वारा निर्गत फैसले में आवेदिका के दावे को स्वीकार करते हुए वाद संख्या 29/15 में भुगतान का आदेश दिया गया है.क्या था मामलाआवेदिका ने नियोजन वर्ष 2012 में प्रखंड शिक्षिका के रुप में नियोजित होने के लिये परबत्ता में आवेदन दिया था.नियोजन ईकाई ने गलती से उनका नियोजन नि:शक्त के लिये आरक्षित रोस्टर बिन्दु पर नियोजित कर दिया.बाद में इस गलती का अहसास होने पर नियोजन ईकाई ने बैठक कर अपनी गलती को ठीक कर दिया तथा प्रस्ताव को स्वीकृति के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया.जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के द्वारा ज्ञापांक 1187 दिनांक 14 अगस्त 15 के द्वारा अनुमोदित होने के बावजूद प्रखंड नियोजन ईकाई द्वारा वेतन नहीं दिया जा रहा था.अंतत: आवेदिका ने प्राधिकार का दरवाजा खटखटाया.