14 को योगदान देंगे नये जिलाधिकारी
खगड़िया : जिले के नये डीएम जय सिंह संभवत: 14 अप्रैल को योगदान दे सकते हैं. दूरभाष पर हुई वार्ता के दौरान अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए जिले के नये डीएम ने कहा कि राज्य सरकार की योजना को धरातल पर लागू करना उनकी प्राथमिकता है. बाढ़ग्रस्त जिला होने के कारण खगड़िया में पूर्व तैयारी पर […]
खगड़िया : जिले के नये डीएम जय सिंह संभवत: 14 अप्रैल को योगदान दे सकते हैं. दूरभाष पर हुई वार्ता के दौरान अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए जिले के नये डीएम ने कहा कि राज्य सरकार की योजना को धरातल पर लागू करना उनकी प्राथमिकता है. बाढ़ग्रस्त जिला होने के कारण खगड़िया में पूर्व तैयारी पर जोर देते हुए श्री सिंह ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य व शिक्षा क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर काम किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि योगदान के बाद बाढ़ से बचाव व राहत की दिशा में ठोस पहल की जायेगी. भ्रष्टाचार पर करारा वार का एलान करते हुए डीएम श्री सिंह ने कहा कि पेंशन योजनाएं में गड़बड़ी को सुधार कर जरूरतमंद तक इसका लाभ पहुंचाने में कोई देरी नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि राशन की कालाबाजारी सहित विभिन्न कार्यालयों व सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार रोकने के लिए कारगर कदम उठायें जायेंगे.
सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध संसाधन की बदौलत बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था देने में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं करने का एलान करते हुए डीएम ने कहा कि इसके लिए कड़े कदम उठाने पड़े, तो पीछे नहीं हटेंगे. सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाने को प्राथमिकता बताते हुए 2007 बैच के आइएएस श्री सिंह ने बताया कि जिले के लोगों की खुशहाली के लिए हर संभव कदम उठाये जायेंगे. बता दें कि राज्य सरकार ने डीएम साकेत कुमार का तबादला करते हुए उनके स्थान पर आइएएस जय सिंह को खगड़िया का डीएम बनाया गया है.