उत्साह. जमालपुर से पहुंचे चालक व यात्रियों का किया स्वागत

खगड़िया पहुंची डीएमयू ट्रेन जिलेवासियों ने खगड़िया जंकशन पर जमालपुर से पहुंचने वाली डीएमयू ट्रेन का स्वागत किया. दिन के लगभग एक बजे डीएमयू ट्रेन के जंकशन पर पहुंचते ही लोगों की भीड़ लग गयी. जिलेवासियों ने ट्रेन के गार्ड कुमोद कुमार सिन्हा, चालक विरेंद्र कुमार व ट्रेन से आये यात्रियों का माला पहना कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 5:09 AM

खगड़िया पहुंची डीएमयू ट्रेन

जिलेवासियों ने खगड़िया जंकशन पर जमालपुर से पहुंचने वाली डीएमयू ट्रेन का स्वागत किया. दिन के लगभग एक बजे डीएमयू ट्रेन के जंकशन पर पहुंचते ही लोगों की भीड़ लग गयी. जिलेवासियों ने ट्रेन के गार्ड कुमोद कुमार सिन्हा, चालक विरेंद्र कुमार व ट्रेन से आये यात्रियों का माला पहना कर स्वागत किया.
खगड़िया : जमालपुर से खगड़िया तक चलने वाली डीएमयू ट्रेन का जिलेवासियों ने स्थानीय जंकशन पर ढोल व बाजा बजा कर मंगलवार को स्वागत किया. इसके साथ ही उक्त डीएमयू ट्रेन से सैकड़ों लोगों ने जमालपुर की यात्रा कर खुशी का इजहार किया. ट्रेन पहुंचने के साथ ही लगी भीड़: स्थानीय जंकशन पर दिन के लगभग एक बजे डीएमयू ट्रेन पहुंचते ही लोगों की भीड़ लग गयी. इस दौरान चालक व यात्रियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया. डीएमयू ट्रेन के गार्ड कुमोद कुमार सिन्हा व चालक विरेंद्र कुमार का भी स्वागत किया गया.

Next Article

Exit mobile version