लारवाही. मंगलवार की शाम प्रसूता गायत्री देवी की हो गयी थी मौत

परिजनों ने किया अस्पताल में प्रदर्शन अस्पताल में कार्यरत नर्सों की लापरवाही के कारण मंगलवार शाम थेभाय गांव की प्रसूता गायत्री देवी की मौत हो गया था. जिसके कारण गुरुवार को थेभाय गांव की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. परबत्ता : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परबत्ता में गुरुवार को थेभाय गांव की महिलाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2016 4:25 AM

परिजनों ने किया अस्पताल में प्रदर्शन

अस्पताल में कार्यरत नर्सों की लापरवाही के कारण मंगलवार शाम थेभाय गांव की प्रसूता गायत्री देवी की मौत हो गया था. जिसके कारण गुरुवार को थेभाय गांव की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
परबत्ता : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परबत्ता में गुरुवार को थेभाय गांव की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं का कहना था कि अस्पताल में कार्यरत नर्सों की लापरवाही के कारण मंगलवार शाम थेभाय गांव की प्रसूता गायत्री देवी की मौत हो गयी. प्रसव के दौरान मृत गायत्री देवी के परिजनों ने आरोप लगाया कि ड्यूटी पर कार्यरत नर्सों ने अपने ड्यूटी काल में प्रसव कराने के लिये प्राकृतिक रूप से प्रसव कराने की बजाय पांच सुई दिया. इसके अलावा जबरन पेट दबाकर समय से पूर्व प्रसव कराया गया. उस समय जो महिलाएं प्रसूता के साथ आयी थी,
उसने जब विरोध किया तो ऑन ड्यूटी नर्स मारने को दौड़ी, परिजनों का यह भी आरोप है कि प्रसूता की मौत अस्पताल में ही हो चुकी थी और स्वास्थ्य विभाग के लोग अपना खाल बचाने के लिये लाश को रेफर कर दिया. परिजनों ने कहा कि बाहर से दवाई मंगवाने के नाम पर एक हजार रुपये भी लिये गये थे. विरोध करने के लिये थेभाय से परबत्ता आयी महिलाओं ने घंटों तक अस्पताल के मुख्य द्वार पर बैठकर धरना दिया.
परिजनों ने प्रशासन से घटना की जांच तथा जिम्मेदार नर्स पर कार्रवाई एवं मुआवजा देने की मांग किया. महिलाओं द्वारा अस्पताल परिसर में विरोध करने की सूचना मिलने पर अंचल अधिकारी शैलेन्द्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी रमेश कुमार परबत्ता थाना की पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा सीओ के साथ हुई वार्ता के बाद इस मामले पर नवपदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी के योगदान करने के पश्चात शनिवार को सभी पक्षकारों से पूछ ताछ करने के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद महिलाओं ने अपना विरोध शनिवार तक के लिये स्थगित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version