14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले भर में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनायी गयी रामनवमी

खगड़िया/गोगरी : जिले भर में रामनवमी का त्योहार श्रद्धा व उत्साह से मनायी गयी. मंदिरों में श्रीराम की पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं ने सुख समृद्धि के लिए हवन में आहुति डाली. रामनवमी के अवसर पर शहर के विभिन्न मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. श्रद्धालुओं ने राम […]

खगड़िया/गोगरी : जिले भर में रामनवमी का त्योहार श्रद्धा व उत्साह से मनायी गयी. मंदिरों में श्रीराम की पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं ने सुख समृद्धि के लिए हवन में आहुति डाली. रामनवमी के अवसर पर शहर के विभिन्न मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था.
श्रद्धालुओं ने राम मंदिर व हनुमान मंदिरों में स्थापित प्रतिमाओं को सुंदर वस्त्रों से सुसज्जित कर पूजन किया. रामनवमी को लेकर राजेंद्र चौक स्थित हनुमान मंदिर को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. लोग अहले सुबह से ही पंचमुखी हनुमान जी के दर्शन के लिए लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गये.
देर शाम तक मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. शहरों में भी भक्त सुबह से ही पूजा पाठ में लगे रहे. पूजा करने के लिए मंदिरों में लंबी कतार देखी गयी. हाथ में केसरिया झंडा, माथे पर लाल पट्टियां व मुंह से लोगों के जयश्री राम के जयकारे गूंज रहे थे. राजेन्द्र चौक मंदिर गेट से स्टेशन रोड पर भी भक्तों की लंबी कतार लगी रही. पूजा अर्चना के लिए महिलाओं की कतार सुबह से ही मंदिरों में दर्शन करने के इंतजार में खड़ी थी. चेहरे पर पहले दर्शन का उत्साह व मुंह पर भगवान राम का जयकारा. छोटे-छोटे बच्चे भी हाथ में हनुमान पताका लेकर जयश्री राम के जयकारे लगा रहे थे.
मंदिर कमेटी से लेकर प्रशासन रहा दुरूस्त : मंदिर के बाहर का नजारा भी कम उत्साहवर्धक नहीं था. देर रात तक दुर्गा पूजा को लेकर देवी जागरण का प्रोग्राम होने के कारण रात भर श्रद्धालु शहर में देखे गये. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर कमेटी से लेकर स्थानीय प्रशासन दुरुस्त देखी गयी. भीड़ नियंत्रित रहे, इसके लिए जगह-जगह पर पुलिसकर्मी मुस्तैद दिखे. कतार से इधर-उधर होने पर वे श्रद्धालुओं को कभी डांटते-डपटते, तो कभी समझा-बुझाते रहे. प्रशासनिक अमला भी सतर्क था.
बांस की मांग बढ़ी : रामनवमी को लेकर ध्वजारोहण के लिए लोग अहले सुबह से ही बांस की जुगाड़ करते दिखे. कोई बांस के लिए बाजार का रूख कर रहे थे तो कोई गांव की ओर. श्रद्धालु नीरज कुमार ने बताया कि बाजार में बांस खरीदने गये तो 180 से 220 रूपये प्रति बांस खरीदना पड़ा. जबकि ग्रामीण क्षेत्र में भी 150 से अधिक में बांस बेचा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें