युवक की गोली मार कर हत्या
अपराधियों ने तुलसीपुर गांव निवासी कूलो को मारी पांच गोली सलारपुर के समीप दियारा में हुई वारदात, सीमा विवाद में उलझी रही दोनों जिलों की पुलिस जीपीएस की मदद से हुआ फैसला हत्या के 15 घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा भागलपुर परबत्ता (खगड़िया) : प्रखंड के भरसो पंचायत अंतर्गत सलारपुर गांव से […]
अपराधियों ने तुलसीपुर गांव निवासी कूलो को मारी पांच गोली
सलारपुर के समीप दियारा में हुई वारदात, सीमा विवाद में उलझी रही दोनों जिलों की पुलिस
जीपीएस की मदद से हुआ फैसला
हत्या के 15 घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा भागलपुर
परबत्ता (खगड़िया) : प्रखंड के भरसो पंचायत अंतर्गत सलारपुर गांव से पूरब मौजा शंकरपुर गोसायदास दियारा में रविवार की देर शाम भागलपुर जिला के खरीक प्रखंड अंतर्गत तुलसीपुर निवासी कूलो कुमार (18) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने कूलो को पांच गोली मारी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर
युवक की गोली…
ही हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर परबत्ता थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन घटना का लोकेशन भागलपुर जिला होने के कारण थानाध्यक्ष ने नाराणपुर पुलिस को इसकी सूचना दी. देर रात नारायणपुर थाना की पुलिस ने इसे खगड़िया जिला का मामला बता कर अपना पल्ला झाड़ लिया. परबत्ता पुलिस रातभर शव की रखवाली करती रही और सुबह होने पर मामले पर निर्णय लेने पर सहमति बनी.
अमीन लेकर पहुंचे दोनों सीओ
भागलपुर व खगड़िया दोनों जिलों की पुलिस के बीच घटनास्थल के सीमा निर्धारण को लेकर हुए विवाद को सुलझाने के लिए सोमवार को सुबह परबत्ता के सीओ शैलेंद्र कुमार व नारायणपुर सीओ विनोद कुमार अमीन के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. काफी जद्दोजहद के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि घटना का स्थल भागलपुर जिला में पड़ता है.
जीपीएस की मदद से सुलझा मामला :
स्थल के जिला निर्धारण के लिए दोनों अंचलों के अमीन के पहुंचने के बावजूद जब यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि घटनास्थल किस थाना क्षेत्र में पड़ता है, तब आधुनिक तकनीक की सहायता ली गयी. परबत्ता सीओ ने ग्लोबल पॉजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) की मदद से यह जानकारी प्राप्त किया. इससे यह स्पष्ट हो गया कि घटनास्थल भागलपुर जिला में पड़ता है.
15 घंटे बाद उठाया गया शव :
दोनों जिलों की पुलिस के बीच घटनास्थल के निर्धारण को लेकर चले इस तकरार के कारण हत्या के 15 घंटे बाद पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा. दोनों जिलों की पुलिस के बीच चले इस झगड़े से परिजन परेशान रहे. लोगों ने शव उठाने में देरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए ऐसी स्थिति के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.
क्या है मामला :
सलारपुर में गत कुछ महीनों से दो पक्षों में भूमि विवाद चल रहा है. इसी क्रम में एक सप्ताह पूर्व राधे यादव को गोली मारी गयी थी. अभी राधे यादव का इलाज चल रहा है. रविवार को इस क्रम में पुन: दोनों पक्षों में गोली चली. बाद में आठ-दस की संख्या में अपराधियों ने दियारा क्षेत्र में जाकर कूलो कुमार को गोली मार कर हत्या कर दी.
अपराधी कूलो को गोली मारने के बाद घटना के प्रत्यक्षदर्शी उसके भाई पर भी गोली चलायी गयी, लेकिन वह भैंस की आड़ में छुप कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा. हत्या की इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी कूलो कुमार की घोड़ी को लेकर भाग गये, लेकिन इस अफरा-तफरी में घोड़ी का बच्चा छूट गया. इस कारण से घोड़ी ने कुछ दूर जाने के बाद अपने सवार को पटक दिया तथा लौट आयी.
पुलिस ने दर्ज किया मामला :
हत्या की इस घटना को लेकर भवानीपुर के थानाध्यक्ष सुदिन राम ने मृतक के भाई के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. मौके पर नौगछिया के एसडीपीओ व भागलपुर जिला के कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.