खगड़िया : आरटीपीएस के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्य के चार जिलों के डीएम को सम्मानित किया जायेगा. सम्मान पाने वालों की सूची में खगड़िया के डीएम का भी नाम शामिल है.
Advertisement
खगड़िया सहित चार डीएम होंगे सम्मानित
खगड़िया : आरटीपीएस के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्य के चार जिलों के डीएम को सम्मानित किया जायेगा. सम्मान पाने वालों की सूची में खगड़िया के डीएम का भी नाम शामिल है. विभागीय जानकारी के मुताबिक 21 अप्रैल को सिविल सेवा दिवस के अवसर पर इस जिले के साथ साथ लखीसराय, जहानाबाद तथा […]
विभागीय जानकारी के मुताबिक 21 अप्रैल को सिविल सेवा दिवस के अवसर पर इस जिले के साथ साथ लखीसराय, जहानाबाद तथा दरभंगा के डीएम को भी सम्मानित किया जायेगा. बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने इस संबंध में पत्र लिखकर चारों जिले के डीएम को सूचना भेजी है तथा जिला मुख्यालय छोड़ने के लिए मुख्य सचिव के द्वारा चारों जिले के डीएम को अनुमति दी गयी है.
मई की जगह अब जून से लागू हो सकता है शिकायत निवारण कानू
खगड़िया. एक मई की जगह अब जून माह के प्रथम सप्ताह से लागू हो सकता है लोक शिकायत निवारण अधिनियम. विभागीय सूत्रों के मुताबिक पहले एक मई से यह कानून हर जिले में लागू होना था, लेकिन अब जून माह से यह कानून लागू होगा.
उल्लेखनीय है कि इस कानून के लागू हो जाने से लोगों को राहत मिलेगी. शिकायत करने वाले लोगों के आवेदनों की जांच निर्धारित समय सीमा के भीतर की जायेगी.
इस अधिनियम के लागू होने के बाद समय पर जांच प्रतिवेदन जमा नहीं करने वाले पदाधिकारी को आर्थिक दंड भी लगाया जायेगा. शिकायत आवेदन लेने के लिए जिला स्तर के साथ साथ दोनों अनुमंडल कार्यालय में काउंटर खोले जायेंगे, जहां एक एक नोडल पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. वे इस संपूर्ण कार्य की मोनीटरिंग करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement