खगड़िया : जिला मुख्यालय स्थित बबुआगंज, बड़ी दुर्गास्थान के प्रांगण में एक दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया. दूर-दूर से आये गुरु भाई-बहनों के सौजन्य से आयोजित इस एक दिवसयी परिचर्चा में लोगों को शिव को गुरु बनाने के उद्देश्य के बारे में बताया गया. कोमल दीदी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान शिव, जो चिरकाल से सर्वोच्च गुरु के पद पर आसीन हैं,
उनकी शिष्यता की धारा जन मानस में सभी शिव शिष्य/शिष्याओं के सहयोग से प्रवाहित हो रही है. यह प्रवाह अक्षुण रहे, सचमुच संप्रवाह हो जाय. इसी संकल्प के सहारे आगे बढ़ना है. यह स्मरण रखना है कि शिव की शिष्यता में शिव गुरु हैं, कोई शिष्य गुरु नहीं है. शिव ही हमारे गंतव्य हैं, हमारी गति हैं और हमारे गुरु हैं. शिव ही प्रथम गुरु हैं. शिव गुरु से आया ज्ञान जीवन जीने की कला सिखलाता है.
आज के परिवेश में मानव मात्र के कल्याण हेतु जगत गुरु शिव की शिष्यता ही एक मात्र विकल्प है. वहीं साधना दीदी ने कहा कि तीन सूत्र शिव गुरु के प्रति शिष्य भाव को स्थायी करने की दिशा में कारगार कदम है तथापि शिव गुरु की दया इसके लिए अति आवश्यक है. शिव केवल नाम के ही नहीं अपितू काम के भी गुरु है. साधना दीदी ने तीन सूत्रों के बारे मे उपस्थित लोगों को बताया. साथ ही कहा कि शिव का शिष्य होने के लिए खान-पान की कोई वर्जना आरोपित नहीं है.
भोजन आदि में चिकित्सा विज्ञान का दृष्टिकोण अनुकरणीय है. यम नियम की बाध्यता भी पूर्वारोपित नहीं है. शिव के शिष्य उल्लिखित केवल तीन सूत्रों को ही साधन मानते है. बीच-बीच में जागो-जागे महादेव का नारा गूंज उठता था. शिव गुरु महोत्सव को लेकर दिन-भर आयोजन स्थल पर काफी भीड़ देखी गयी.
बच्चों के साथ-साथ महिला पुरुष भी काफी संख्या में मौजूद थे. मौके पर कोमल दीदी, साधना दीदी, इन्दु दीदी, रतन दीदी, नीलू दीदी, किरण दीदी, मुन्ना भाई, योगेन्द्र भाई, बहादुर भाई, विपिन भाई, अरूण भाई, सुधीर भाई, नन्दा बहन, वीणा बहन आदि मौजूद थे.