मधुबनी के व्यवसायी ने होटल में की आत्महत्या

हत्या या आत्महत्या हो रही चर्चा पूर्व में भी व्यवसायी होटल में कर चुके हैं आत्महत्या दो वर्ष से लगातार खगड़िया आ रहे थे उक्त व्यवसायी पुलिस ने परिजनों को दी सूचना खगड़िया : शहर की हृदय स्थली स्टेशन चौक के समीप होटल अमन में रविवार की शाम कमरा नंबर 308 में पंखे से लटका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2016 1:55 AM

हत्या या आत्महत्या हो रही चर्चा

पूर्व में भी व्यवसायी होटल में कर चुके हैं आत्महत्या
दो वर्ष से लगातार खगड़िया आ रहे थे उक्त व्यवसायी
पुलिस ने परिजनों को दी सूचना
खगड़िया : शहर की हृदय स्थली स्टेशन चौक के समीप होटल अमन में रविवार की शाम कमरा नंबर 308 में पंखे से लटका एक युवा व्यवसायी का शव मिला. इसकी सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया. मिली जानकारी के अनुसार मधुबनी जिले के किशोरी चौक निवासी युवा दीपक कुमार का शव अमन होटल के कमरा नंबर 308 में पंखे से लटका मिला.
हालांकि शव से दुर्गंध निकल रही थी. पुलिस के पहुंचने के बाद शव को निकाल गया. इस दौरान होटल के समीप सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. कुछ लोग इस घटना को हत्या तो कुछ लोग आत्महत्या बता रहे थे. हत्या या आत्महत्या यह तो पुलिस की जांच से ही तय होगा, लेकिन इस घटना से होटल की व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लगने लगा है.
मौके पर चर्चा हो रही थी कि जब दीपक तीन दिन से होटल में रह रहा था, तो आज आत्महत्या करने की बात कैसे पता चली. क्या सफाइकर्मी द्वारा तीन दिन तक सफाई नहीं की गयी. दुर्गंध आने के बाद संचालक को जानकारी मिली. कुछ लोगोंने बताया कि दीपक खगड़िया में कारोबार करता था. हो सकता है लेन देन के दौरान घटना घटी हो.
कहते हैं थानाध्यक्ष: थानाध्यक्ष महफूज आलम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. मृतक के परिजन को सूचना दे दी गयी है.
पूर्व में भी व्यवसायी कर चुके हैं आत्महत्या: स्टेशन रोड में पूर्व में भी व्यवसायी आत्महत्या कर चुके हैं. वह भी हत्या थी या आत्महत्या. इसका आज तक उद्भेदन नहीं हो सका है. स्टेशन रोड के होटल में लगातार हो रही आत्महत्या चर्चा का विषय बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version