बाजार समिति में हो सकता है मछली मार्केट का निर्माण

खगड़िया : शहर से सटे बाजार समिति के मैदान में थोक मछली बाजार का निर्माण कराया जा सकता है. क्योंकि मछली बाजार के लिए बाजार समिति को ही सबसे उपयुक्त जगह मानकर पूर्व में यहीं पर थोक मछली बाजार का निर्माण कराने की चर्चा व अनुशंसा की जा चुकी है. जानकार बताते है कि मछली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 5:06 AM

खगड़िया : शहर से सटे बाजार समिति के मैदान में थोक मछली बाजार का निर्माण कराया जा सकता है. क्योंकि मछली बाजार के लिए बाजार समिति को ही सबसे उपयुक्त जगह मानकर पूर्व में यहीं पर थोक मछली बाजार का निर्माण कराने की चर्चा व अनुशंसा की जा चुकी है. जानकार बताते है कि मछली उत्पादन में अग्रणी स्थान रखने वाले इस जिले में थोक मछली बाजार का निर्माण कराने का निर्णय पूर्व में ही राज्य स्तर पर लिया जा चुका है

तथा जिला स्तर से पत्राचार भी किया जा चुका है. विभागीय सूत्र की माने तो अगर सक्षम पदाधिकारी के द्वारा अनुमति मिल जाती है तो जल्द ही बाजार समिति के मैदान में ही थोक मछली बाजार का निर्माण कराया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि जिला कई नदियों से घिरा हुआ है तथा यहां सैकड़ों की तादाद में छोटी नदी, पोखर व तालाब है. विभागीय आंकड़े के मुताबिक जिला में प्रतिवर्ष 19 हजार एमआई मछली का उत्पादन होता है. जो कि राज्य के कई अन्य जिलों से काफी अधिक है. जानकार बताते है कि खपत से कहीं अधिक मछली के उत्पादन होने से 30 से 40 प्रतिशत मछली का निर्यात दूसरे जिलों व राज्यों में किया जाता है.

कहते हैं अधिकारी
इधर जिला मत्स्य पदाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि जिले में मछली के अत्यधिक उत्पादन के बावजूद यहां संगठित मछली का बाजार नहीं है. यहां मछली को जीवित रखने के लिए न तो पानी की व्यवस्था है और न गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था है. मालगोदाम रोड अवस्थित मछली मार्केट के कारण तो प्राय: जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. क्योंकि यहां अन्य सुविधाओं के साथ साथ जगह का भी अभाव है.
ढाई करोड़ की लागत से इस जिले में थोक मछली बाजार के निर्माण की मंजूरी मिली है. जिला स्तर पर आयोजित बैठक में लिये गए निर्णय के आलोक में बाजार समिति में थोक मछली बाजार का निर्माण कराया जाना था. जगह पर्याप्त रहने , घनी आबादी से दूर रहने तथा शहर के बेहद करीब रहने के कारण इस जगह को सबसे उपयुक्त जगह माना गया है. अगर मंजूरी मिल जाती है तो यहीं पर मछली मार्केट का निर्माण कराया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version