बढ़ते अपराध में सत्ताधारी विधायक का हाथ : सुमो

प्रेस वार्ता. अपराध के आंकड़े घटने के दावे को बताया बकवास अलौली में भाजपा नेता कमलदेव चौपाल की हत्या पर दुख जताते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पूरी घटना की उच्चस्तरीय जांच हो. उन्होंने अलौली पहुंच कर मृतक भाजपा नेता के परिजनों को ढांढस बंधाया. खगड़िया :पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2016 1:30 AM

प्रेस वार्ता. अपराध के आंकड़े घटने के दावे को बताया बकवास

अलौली में भाजपा नेता कमलदेव चौपाल की हत्या पर दुख जताते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पूरी घटना की उच्चस्तरीय जांच हो. उन्होंने अलौली पहुंच कर मृतक भाजपा नेता के परिजनों को ढांढस बंधाया.
खगड़िया :पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार में अपराधियों के नंगा नाच पर नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि बढ़ते अपराध में सत्ताधारी दल के विधायक का हाथ है. अलौली में भाजपा नेता कमलदेव चौपाल की हत्या पर दुख जताते हुए कहा कि पूरी घटना की उच्चस्तरीय जांच हो.
उन्होंने अलौली पहुंच कर मृतक भाजपा नेता के परिजनों को ढांढस बंधाया. हाल के दिनों में घटित गंभीर वारदातों की चर्चा करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाओं से लगता है कि लालू राज वाले दिन फिर से लौट आये हैं. उन्होंने कहा कि परबत्ता में सत्ताधारी दल के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे केस में फंसाया जा रहा है. इस तरह की हरकत का लोकतांत्रिक व्यवस्था में कोई स्थान नहीं है. इस मौके पर विधान परिषद सदस्य रजनीश कुमार, भाजपा नेता रविश चंद्र सिन्हा, पूर्व विधायक प्रत्याशी रामानुज चौधरी, शत्रुध्न भगत, प्रशांत खंडेलिया, अर्जुन शर्मा आदि मौजूद थे.
विधायक को बेल, गरीब को जेल : पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि सत्ताधारी दल के विधायकों की करतूत पर परदा डालने के लिए सरकार एफआइआर का नाटक कर रही है. शराब के फेर में फंसे कांग्रेस विधायक की चर्चा करते हुए सुमो ने कहा कि शाम में मीडिया में खबर आने के आठ घंटे बाद पुलिस छापेमारी करने पहुंचती है. इस बीच विधायक को घर में रखे शराब हटाने लिया गया. विधायक जी थाने से ही पुलिस के सामने निकल गये.
अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हिम्मत है तो शराब के शौकीन विधायक पर कार्रवाई करके दिखाये. उन्होंने कहा कि विभिन्न आरोपों में फंसे सत्ताधारी विधायकों को थाना से बेल दे दिया जाता है और गरीब लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेज कर बिहार सरकार पीठ थपथपा रही है.
सुपर सीएम चला रहे सरकार
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री भले हो, लेकिन सुपर सीएम लालू प्रसाद यादव सरकार चला रहे हैं. अब तो राजद सुप्रीमो लालू यादव यह तय कर रहे हैं कि किस जिले में कौन डीएम एसपी की पोस्टिंग होगी. उन्होंने कहा कि बिहार में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों का दो गुट हो गया है. एक राजद नेता लालू प्रसाद यादव का गुट तो दूसरा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समर्थक गुट. दोनों गुट अपने अपने तरह से बिहार को चलाना चाह रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version