आइटीआइ खोलने की भी कवायद शुरू

सीओ को दिया गया जमीन खोजने की जिम्मेवारी कॉलेज खुलने से यहां के छात्रों को मिलेगा लाभ आपदा पीड़ितों को तुरंत मिले मुआवजा : जिलाधिकारी मुख्यमंत्री के सात निश्चयों को अमलीजामा पहनाने को लेकर डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक खगड़िया : जिलाधिकारी जय सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समीक्षात्मक बैठक हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2016 4:56 AM

सीओ को दिया गया जमीन खोजने की जिम्मेवारी

कॉलेज खुलने से यहां के छात्रों को मिलेगा लाभ
आपदा पीड़ितों को तुरंत मिले मुआवजा : जिलाधिकारी
मुख्यमंत्री के सात निश्चयों को अमलीजामा पहनाने को लेकर डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक
खगड़िया : जिलाधिकारी जय सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में सरकार के विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं को विशेष कर सरकार के सात निश्चय को अमलीजामा पहनाने के लिये दिशा निर्देश दिया गया. साथ ही अगलगी को लेकर सर्तक रहने की हिदायत दी गयी. डीएम श्री सिंह ने कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों का मुआवजा किसी भी सूरत में लंबित न हो.
मद्य निषेध की समीक्षा के क्रम में डीएम ने छापेमारी अभियान जारी रखने का निर्देश दिया. सरकार की योजना ’’आर्थिक हल, युवाओं का बल’’ के अन्तर्गत जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के एवं सभी प्रखंडों में भाषा-संवाद शिक्षा केंद्र के लिए भूमि चिह्नित करने का निर्देश दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया. साथ ही महत्वपूर्ण योजना ’’अवसर बढ़े, आगे पढ़े’’ के अंतर्गत जिले में एक जीएनएम स्कूल एवं अनुमंडलों में एएनएम स्कूल, जिला में एक महिला आइटीआइ, अनुमंडल स्तर पर आइटीआइ, जिले में एक पारा मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज आदि के निर्माण के लिए जमीन चिह्नित करने पर चर्चा हुई.
बैठक में घर-घर नल का जल एवं प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण हेतु पीएचइडी को निर्देश दिया गया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त एबी अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा, संजीव चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता विद्युत एवं पीएचइडी, योजना पदाधिकारी, डीइओ, सिविल सर्जन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version