अतिरुद्र महायज्ञ की तैयारी शुरू

खगड़िया : बलुआही स्थित अघोरी स्थान परिसर में अतिरुद्र महायज्ञ की तैयारी जोर शोर से होने लगी है. मंदिर के चारों ओर रंग रोगन लाइटिंग फब्वारे का कार्य चल रहा है. अघोरी स्थान के संरक्षक प्रकाश नाथ योगी ने बताया कि श्री श्री 108 रुद्र महायज्ञ दो से 13 जून तक आयोजित होगी. उन्होंने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 5:59 AM

खगड़िया : बलुआही स्थित अघोरी स्थान परिसर में अतिरुद्र महायज्ञ की तैयारी जोर शोर से होने लगी है. मंदिर के चारों ओर रंग रोगन लाइटिंग फब्वारे का कार्य चल रहा है. अघोरी स्थान के संरक्षक प्रकाश नाथ योगी ने बताया कि श्री श्री 108 रुद्र महायज्ञ दो से 13 जून तक आयोजित होगी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन संध्या में ब्रज की रासलीला का आयोजन किया जाएगा. वहीं वैदिक एवं तांत्रिक पद्धति से महायज्ञ में पूजा अर्चना होगी.

दो जून के अहले सुबह 1008 कुंवारी कन्याओं के द्वारा शहर के एमजी मार्ग, थाना रोड, सागरमल चौंक, स्टेशन चौंक, मील रोड, नगरपालिका रोड सहित अन्य मार्गों से होते हुए कलश यात्रा अघोरी स्थान पर पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि अतिरुद्र महायज्ञ में साधु संतों सहित नागा साधु सैकड़ों की संख्या में शामिल होंगे.
वहीं, प्रत्येक दिन भजन कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा. अतिरुद्र महायज्ञ के सफल संचालन के लिए प्रबुद्धजन, व्यवसायी वर्गों सहित भक्त जनों का भरपुर सहयोग मिल रहा है. उन्होंने बताया कि अतिरुद्र महायज्ञ में हजारों श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है. महायज्ञ में भोजन व ठहरने की भी व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version