हादसे में युवक की मौत

दुखद. अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी बरात वाहन बुधवार की रात आसाम रोड (एनएच 107) पर गड्ढे को बचाने के चक्कर में बरात से भरे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना में ब्रजेश कुमार के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी, जबकि ऑटो पर सवार दस बराती में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2016 5:19 AM

दुखद. अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी बरात वाहन

बुधवार की रात आसाम रोड (एनएच 107) पर गड्ढे को बचाने के चक्कर में बरात से भरे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना में ब्रजेश कुमार के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी, जबकि ऑटो पर सवार दस बराती में से चार गंभीर रूप से घायल हो गये.
गोगरी : बरात से भरी ऑटो खगड़िया के परमानन्दपुर चौक के पास पलट गयी. बुधवार की रात आसाम रोड (एनएच 107) पर गड्ढे को बचाने के चक्कर में बारात से भरे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना में ब्रजेश कुमार के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि ऑटो पर सवार दस बाराती में से चार गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पाकर बारात जा रहे परिवार के सदस्य घटना स्थल पर पहुंचे. घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती करवाया. जहां गंभीर रूप से घायल दीपक कुमार यादव को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया.
शिरनियां से बेगूसराय जा रही थी बारात
गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिरनियां बासुदेवपुर गांव निवासी बिलों यादव के पुत्र पवन कुमार यादव का विवाह बेगूसराय जिले में तय हुआ था. निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को बारात जाने के क्रम में ही खगड़िया परमानन्दपुर ढाला के समीप गड्ढे से बचने के क्रम में ऑटो चालक ने अपना संतुलन खो दिया. जिसमें ऑटो गड्ढे में पलट गयी. घटना में चालक के पास बैठे ब्रजेश कुमार के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि ऑटो पर बैठे कमली यादव का पैर टूट गया. अंकित कुमार के सिर में चोट लगी है. साथ ही एक अन्य बाराती भी घायल होकर अस्पताल में भरती हैं.
गांव में शव पहुंचते ही मचा कोहराम
बेटे की मौत की खबर मिलते ही माता दया देवी दहाड़ मार कर बेहोश हो गई. घर में कोहराम मचते ही आसपास के लोगों की भिड़ इकट्ठा हो गयी. घटना पर किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था. मृतक की बुढ़ी मां व पिता और बहन, भाई के चीत्कार से ढांढस देने पहुंचे पड़ोसी भी अपने आंसू नहीं रोक पाये. जैसे ही ब्रजेश का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा. गांव में शोक की लहर दौड़ गयी.
ब्रजेश तीन भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा भाई था. सभी भाई परदेस में रहकर कमाते हैं. ब्रजेश ही घर पर रह कर कामकाज देखता था. घटना के बाद गांव में मातम पसरा है.
चार बराती भी घायल, परमानंदपुर चौक के समीप हुआ हादसा
शिरनियां से बेगूसराय जा रही थी बारात, मौत की खबर सुन कर मातम का माहौल
मृतक के परिजनों का रोते रोते बुरा हाल, घायल बाराती अस्पताल में इलाज के लिये भरती

Next Article

Exit mobile version