सूबे की दशा-दिशा बदल रही सरकार : मंत्री
राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने अपने विधानसभा क्षेत्र के इलाकों में जनता से किया सीधा संवाद जीतापुर : लालू यादव और नीतीश कुमार की गठबंधन सरकार मिल कर सूबे में विकास की दशा और दिशा बदलने का कार्य कर रही है. इस सरकार का उद्देश्य समाज और राज्य का सकारात्मक विकास करना […]
राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने अपने विधानसभा क्षेत्र के इलाकों में जनता से किया सीधा संवाद
जीतापुर : लालू यादव और नीतीश कुमार की गठबंधन सरकार मिल कर सूबे में विकास की दशा और दिशा बदलने का कार्य कर रही है. इस सरकार का उद्देश्य समाज और राज्य का सकारात्मक विकास करना है. लेकिन जनता के सहयोग से ही यह संभव है. जनता के लिए ही यह सरकार है.
आपदा प्रबधंन की दिशा में भी उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे हैं. बृहस्पतिवार की शाम राज्य सरकार के आपदा प्रबधंन मंत्री सह स्थानीय विधायक प्रा चंद्रशेखर ने शुक्रवार को मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के कई इलाकों में जनता से सीधा संवाद कर रहे थे. इस दौरान मंत्री जनता की समस्याओं से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. पहला कार्यक्रम मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के चामगढ़ चौक पर आयोजित किया गया. वहीं दूसरा कार्यक्रम पड़वा नवटोल चौक पर हुआ. मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि बिहार की वर्तमान सरकार का लक्ष्य समावेशी विकास की धारा को गति देना है.
समाजिक न्याय के साथ विकास की दिशा में सरकार कार्य कर रही है. विकास भी करना है लेकिन सामाजिक सौहार्द का वातावरण भी बनाये रखना है. तभी विकास का लक्ष्य पूर्ण माना जायेगा. सूबे में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. सूबे की जनता से आपसी भाईचारे बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि आपदा से निबटने के लिए विभाग पूरी तरह तैयार है. वहीं आपदा प्रबधंन की दिशा में राज्य सहित कोसी क्षेत्र में ऐसे उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे हैं जो पहले कभी नहीं हुए.
समस्या से हुए रूबरू . मंत्री प्रो चंद्रशेखर इस दौरान लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना. ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें रू-ब-रू करवाया. ग्रामीणों ने शिकयात की कि समुद्री कंसट्रक्शन द्वारा सड़क निर्माण नहीं किया जा रहा है. योजना वर्षों से लटकी हुई है.
वही ग्रामीणों ने इस इलाके में कई सड़कों की मांग भी की. इनमें पड़वा नवटोल से बेलो तक जाने वाली सड़क, पड़वा नवटोल से तमोट परसा जाने वाली सड़क निर्माण कराने की जरूरत बतायी गयी. इसके अलावा उच्च विद्यालय पड़वा नवटोल मैदान की चारदीवारी सहित अन्य मांगे मंत्री के सामने रखी. इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष देव किशोर यादव, नागेश्वर यादव, गोसाय ठाकुर, अशोक चौधरी, अरविंद यादव, सुभाष यादव, मुकेश यादव, शंभु सिंह, इरफान आलम, प्रमोद यादव, मदन यादव, गायत्री देवी, रामकृष्ण यादव, विश्वनाथ ऋषिदेव, अर्जुन यादव, कृतनारायण यादव, बिंदेश्वरी यादव, मुरलीधर भारती सहित सैकड़ों संख्या में लोग उपस्थित थे.