करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत
चौथम : थाना क्षेत्र के शाहरकुंडी गांव में शनिवार की सुबह एक प्राइवेट बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक चौथम थाना के गढ़िया निवासी रामानंद झा को मानसी थाना के शाहरकुंडी गांव बिजली ठीक करने गये थे. इस दौरान बगैर लाइट कटे रामानंद को बिजली के खंभे पर चढ़ा […]
चौथम : थाना क्षेत्र के शाहरकुंडी गांव में शनिवार की सुबह एक प्राइवेट बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक चौथम थाना के गढ़िया निवासी रामानंद झा को मानसी थाना के शाहरकुंडी गांव बिजली ठीक करने गये थे. इस दौरान बगैर लाइट कटे रामानंद को बिजली के खंभे पर चढ़ा दिया, जहां करंट लगने से वह पोल से गिरा और उसका सर फट गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक के पुत्र हितेश कुमार के बयान पर मानसी थाना में प्राथमिकी दर्ज गयी है. थाना प्रभारी कपिलदेव कुमार ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.