प्रभात खबर में खुलासा होने के बाद डीएम ने संज्ञान लेते हुए दोषियों पर जल्द कार्रवाई के दिये संकेत
Advertisement
असर. सोलर लाइट गोलमाल मामले में डीएम सख्त
प्रभात खबर में खुलासा होने के बाद डीएम ने संज्ञान लेते हुए दोषियों पर जल्द कार्रवाई के दिये संकेत पूरे गोलमाल प्रकरण में पूर्व से ही 55 पंचायत सचिवों से योजना राशि वसूली के लिये चल रहा केस खगड़िया : सोलर लाइट के क्रय में अनियमितता बरतने के मामले में अब डीएम जय सिंह ने […]
पूरे गोलमाल प्रकरण में पूर्व से ही 55 पंचायत सचिवों से योजना राशि वसूली के लिये चल रहा केस
खगड़िया : सोलर लाइट के क्रय में अनियमितता बरतने के मामले में अब डीएम जय सिंह ने संज्ञान लिया है. नौ मई को प्रभात खबर अखबार में छपी खबर पर डीएम ने डीडीसी को निर्देश दिया है. डीएम ने डीडीसी को सोलर लाइट के क्रय करने में अनियमितता बरतने वाले दोषी पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई जल्द करने को कहा है.
उल्लेखनीय है कि फिलहाल राज्य सूचना आयोग में सोलर लाइट क्रय से संबंधित मामला बीते दो वर्ष से अधिक समय से चल रहा है. विभाग द्वारा चयनित कंपनी का सोलर लाइट खरीद नहीं करने वाले जिले के 55 पंचायत सचिवों से योजना की राशि वसूली के लिए सर्टिफिकेट केस दर्ज कराया जा चुका है. अब इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू की जानी है.
डीडीसी को तीन जून तक का मिला समय
कार्रवाई में हो रही विलंब के कारण इसी मामले में राज्य सूचना आयुक्त बीके वर्मा ने डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी को आयोग में तलब किया था. सुनवाई के दौरान आयोग में उपस्थित होकर डीडीसी ने कार्रवाई करने के लिए कुछ समय की मांग की थी. जिस पर आयुक्त ने उन्हें तीन जून के पहले सभी आरोपी पंचायत सचिव पर विभागीय कार्रवाई करते हुए आयोग को इसकी सूचना देने का निर्देश दिया था. इसी मामले में डीएम ने भी डीडीसी को इस मामले का तेजी से निष्पादन करने का निर्देश दिया है.
अधिकारी बोले
डीडीसी ने बताया कि आयुक्त के आदेश के आलोक में सभी बीडीओ को आरोपी सभी पंचायत सचिव के विरुद्ध आरोप पत्र गठित करने का निर्देश दिया जा चुका है. पुन: उन्हें स्मारित किया किया जा रहा है. आरटीआइ के तहत इस बात का खुलासा हुआ था कि जिले के किसी भी पंचायत में ब्रेडा अथवा बेलट्रॉन कंपनी का सोलर लाइट नहीं लगाया गया है. इस खुलासे के बाद पहले आरोपी पंचायत सचिवों के विरुद्ध सर्टिफिकेट केस दर्ज कराया जा चुका है.अब आरोप पत्र गठित करने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement