साइबर कैफे में रिजल्ट देखने लगी रही भीड़
खगड़िया : इंटर साइंस की परीक्षा कर रिजल्ट आते ही छात्र छात्राओं की भीड़ विभिन्न साइबर कैफे में उमड़ पड़ी. अपने बेहतर रिजल्ट की उम्मीद लिये दिन भर छात्रों में भागमभाग की स्थिति बनी रही. शहर के एमजी मार्ग, थाना रोड, अस्पताल रोड, मील रोड, सहित अन्य मार्गों में छात्र छात्राओं की भी साइबर कैफे […]
खगड़िया : इंटर साइंस की परीक्षा कर रिजल्ट आते ही छात्र छात्राओं की भीड़ विभिन्न साइबर कैफे में उमड़ पड़ी. अपने बेहतर रिजल्ट की उम्मीद लिये दिन भर छात्रों में भागमभाग की स्थिति बनी रही. शहर के एमजी मार्ग, थाना रोड, अस्पताल रोड, मील रोड, सहित अन्य मार्गों में छात्र छात्राओं की भी साइबर कैफे में लगी रही. छात्रा प्रगति कुमारी ने बताया कि वो प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई है. उन्होंने कहा कि वो आरलाल कॉलेज की छात्रा है.
इंटर साइंस में उन्हें कुल अंक 317 आया है. वहीं महेशखूंट निवासी रिशव कृष्णा ने बताया कि वो भी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुये है. उन्हें 325 अंक प्राप्त हुए हैं. जबकि दूसरी ओर अधिकतर छात्र छात्राओं ने खराब रिजल्ट के लिए बिहार बोर्ड को जिम्मेवार ठहराया. वहीं साइबर कैफे के प्रॉपराइटर रवि जायसवाल ने बताया कि रिजल्ट देखने आये छात्र छात्राओें में अधिकतर द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण पाये गये. वहीं कई छात्र छात्राओं का रिजल्ट फेल होने के कारण चेहरे पर मायूसी देखी गई.