मतगणना केंद्र पर रहेगी पूरी पारदर्शिता : डीएम

पंचायत चुनाव. प्रत्याशियों ने धांधली की आशंका व्यक्त की विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा मतगणना में धांधली की आशंका जाहिर की गयी है. इधर, डीएम जय सिंह ने ऐसी किसी भी संभावना नकारते हुए कहा कि मतगणना के दौरान पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी. चौथम : मुखिया पद के प्रत्याशी सरिता देवी, पिपरा पंचायत मुखिया प्रत्याशी मनीषा देवी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 6:15 AM

पंचायत चुनाव. प्रत्याशियों ने धांधली की आशंका व्यक्त की

विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा मतगणना में धांधली की आशंका जाहिर की गयी है. इधर, डीएम जय सिंह ने ऐसी किसी भी संभावना नकारते हुए कहा कि मतगणना के दौरान पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी.
चौथम : मुखिया पद के प्रत्याशी सरिता देवी, पिपरा पंचायत मुखिया प्रत्याशी मनीषा देवी, पश्चिमी बौरणय पंचायत के मुखिया प्रत्याशी राधा देवी, जिला परिषद क्षेत्र संख्या दस के प्रत्याशी अनिल सिंह, जिला परिषद क्षेत्र संख्या 9 के प्रत्याशी मिथिलेश यादव, चौथम पंचायत के मुखिया प्रत्याशियों ने 2006 मतगणना के दौरान घटी घटना की याद दिलाते हुए गड़बड़ी आशंका जातायी है. विदित हो कि 2006 के पंचायत चुनाव के मतगणना के दौरान तत्कालीन अधिकृत पदाधिकारी द्वारा पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाये जाने के कारण मतगणना स्थल पर रोड़े पत्थर एंव बम फूटे थे.
वहीं जिलाधिकारी पर जानलेवा हमला किया गया था. इस दौरान जिलाधिकारी की गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इधर, जिलाधिकारी जय सिंह ने प्रत्याशियों को आश्वस्त करते हुये कहा कि किसी सूरत पर 2006 की पूर्नरावृत्ति नहीं होगी. मतगणना कक्ष में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाएगी. इसके लिये व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version