पहली बार मनाया गया खगड़िया का स्थापना दिवस

खगड़िया : जिला बनने के 35 वर्षों बाद पहली बार खगड़िया का स्थापना दिवस मनाया गया. इसकी शुरुआत का श्रेय हॉकी संघ के सचिव विकास कुमार को जाता है. वहीं प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्यक्रम नहीं होने से लोगों में मायूसी देखी गयी. हॉकी संघ के सौजन्य से स्थानीय कोसी कॉलेज स्थित ओबीसी हॉस्टल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 6:16 AM

खगड़िया : जिला बनने के 35 वर्षों बाद पहली बार खगड़िया का स्थापना दिवस मनाया गया. इसकी शुरुआत का श्रेय हॉकी संघ के सचिव विकास कुमार को जाता है. वहीं प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्यक्रम नहीं होने से लोगों में मायूसी देखी गयी. हॉकी संघ के सौजन्य से स्थानीय कोसी कॉलेज स्थित ओबीसी हॉस्टल में स्थापना दिवस के अवसर पर केक काट कर खुशियां मनायी गयी. कोसी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य डॉ राम पूजन सिंह, समाज सेवी नागेंद्र सिंह त्यागी,

शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, जदयू प्रवक्ता अरविंद मोहन, उपाध्यक्ष बबलू मंडल सहित दर्जनों युवाओं ने स्थापना दिवस मनाये जाने की शुरुआत को एेतिहासिक कदम बताते हुए अगले वर्ष से बृहत आयोजन पर जोर दिया. मौके पर केक काटकर एक दूसरे को खिलाया गया. 35वें स्थापना दिवस के अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम पूजन सिंह ने कहा कि 10 मई 1981 को खगड़िया जिला बनाया गया. यह जिला शुरू से उपेक्षित रहा है.

उन्होंने हैरत भरे लहजे में कहा कि जिला प्रशासन सहित जिलेवासी को जिले के गौरवशाली इतिहास सहित जिला बनने की कहानीसे अवगत कराना आवश्यक है. मौके पर जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि 1981 में आज ही के दिन मुंगेर जिला से विभक्त होकर खगड़िया जिला बना. मौके पर स्थापना दिवस जिला हॉकी संघ के सचिव विकास कुमार के नेतृत्व में समाजसेवी नागेंद्र सिंह त्यागी, राज कुमार फोगला, गोविंद कुमार, नीतीश कुमार, नवनीत कौर, अंकिता कश्यप, निशा कुमारी आदि सहित दर्जनों स्कूली छात्र व समाजसेवियों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version