शराब की भट्टी ध्वस्त , 65 लीटर शराब जब्त

टेटियाबंबर/हवेली खड़गपुर : गंगटा एवं हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी कर 65 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया. जबिक एक व्यिक्त को रंगे हाथों गिरफतार किया. पुलिस ने एक भटटी को भी ध्वस्त किया. गुप्त सूचना के आधार पर गंगटा थानाध्यक्ष रणजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 5:57 AM

टेटियाबंबर/हवेली खड़गपुर : गंगटा एवं हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी कर 65 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया. जबिक एक व्यिक्त को रंगे हाथों गिरफतार किया. पुलिस ने एक भटटी को भी ध्वस्त किया. गुप्त सूचना के आधार पर गंगटा थानाध्यक्ष रणजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र के बसिबटटी गांव में संतोष पंडित के पोलेट्री फार्म में छापेमारी की. जहां से 50 लीटर महुआ शराब के साथ ही 200 लीटर सड़ा हुआ महुआ बरामद किया.

पुलिस जब पहुंची तो शराब बनाने का कारोबार चल रहा था. चुल्हे में आग धधक रही थी. लेकिन पुलिस के आने की सूचना मिलते ही सभी धंधेबाज फरार हो गये. पुलिस ने भटटी को ध्वस्त कर दिया. जबकि शराब बनाने के रखे गये जार, तसला सिहत अन्य समान को जब्त कर लिया.

इधर हवेली खड़गपुर के कौशलपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 15 लीटर महुआ शराब एवं 10 किलो जाबा महुआ बरामद किया. इस मामले में सरयुग बिंद को भी पुलिस ने गिरप्तार कर लिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सरयुग बिंद बड़े पैमाने पर महुआ शराब उत्पादन व कारोबार करता है. जिसे गिरफतार कर जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version