कॉलेज के स्थापना दिवस पर बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को मिला सम्मान
खगड़िया. स्थानीय कोशी कॉलेज के स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम समापन के बाद विजेता प्रतिभागियों को अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया. इससे पहले कॉलेज के 79 वां स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर के डी एस डब्ल्यू प्रो. डॉ भवेशचंद्र पांडेय को हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. कपिलदेव महता द्वारा सम्मानित किया गया. प्राचार्य डॉ तौसिफ मोहसिन ने बताया कि स्थापना दिवस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रो. डॉ. देवराज सुमन, महासचिव प्रो. डॉ. हरिश्चंद्र शाही, डिप्टी रजिस्टर डॉ. अंशु राय, पीआरओ प्रियरंजन तिवारी, इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार, वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखरम् आदि मौजूद थे.ध्वाजारोहण व कुलगीत से शुरु हुआ कार्यक्रम
स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत ध्वाजारोहण व कुलगीत गायन कर किया गया. छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाया गया. प्रो डॉ. कपिलदेव महतो ने कॉलेज के गौरवमय अतीत, वर्तमान उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला. मालूम हो कि आठ जनवरी को कॉलेज का स्थापना दिवस मनाया जाता है. स्थापना दिवस को लेकर बीते तीन जनवरी से कॉलेज में रंगोली, निबंध, वाद विवाद व पार्लियामेंट में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था.अतिथियों द्वारा बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. अतिथियों ने उर्दू में हलिमा खातुन, अंग्रेजी में आयुष कुमार, हिन्दी में अंशु कुमार कश्यप, इतिहास में रवीना सबु, दर्शनशास्त्र में नेहा कुमारी, राजनीतिक विज्ञान में पूजा कुमारी, मनोविज्ञान में नेहा कुमारी, अर्थशास्त्र में साक्षी प्रिया, वनस्पति विज्ञान में शाश्वत, रसायनशास्त्र में अंकित कुमार रंजन, गणित में प्रिंस कुमार, भौतिकी में पल्लवी कुमारी, जंतु विज्ञान में सांभवी कुमारी, वाणिज्य राधा कुमारी, पीजी स्तर पर हिंदी के प्रीतम एवं नीतू कुमारी, इतिहास के रंजन कुमार, राजनीति विज्ञान के अलका कुमारी, भौतिकी के आदित्य कुमार, आर्या को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है