वाहन चेकिंग से बाइक चालकों में हड़कंप
खगड़िया : आरक्षी अधीक्षक अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर मंगलवार को नगर थाना के नजदीक दर्जनों दो पहिया वाहन चालकों को बिना कागजात व हेलमेट के बाइक चलाने के कारण पकड़ा गया. नगर थानाध्यक्ष महफूज आलम ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. दोपहिया वाहन चालकों में मचा हड़कंप […]
खगड़िया : आरक्षी अधीक्षक अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर मंगलवार को नगर थाना के नजदीक दर्जनों दो पहिया वाहन चालकों को बिना कागजात व हेलमेट के बाइक चलाने के कारण पकड़ा गया. नगर थानाध्यक्ष महफूज आलम ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
दोपहिया वाहन चालकों में मचा हड़कंप
मंगलवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दर्जनों दो पहिया वाहन को जब्त किया गया. वहीं, विभिन्न कागजात के बिना पकड़ाये गये वाहन चालकों से जुर्माना लेकर उन्हें छोड़ दिया गया.
गली मोहल्ले से होकर गुजरते रहे बाइकर्स
वाहन चेकिंग की खबर फैलते ही वाहन चालक गली मोहल्ले से निकलने के जुगत करते देखे गये, जबकि कई वाहन चालकों को वाहन चेकिंग की खबर नहीं होने के कारण जुर्माना भरना पड़ा.
पंचायत चुनाव को लेकर चला अभियान
18 मई को पंचायत चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग अभियान शहर के नगर थाना के समीप किया गया. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस बल तैनात देखे गये. उल्लेखनीय है कि बुधवार को परबत्ता प्रखंड के कई पंचायतों में पंचायत चुनाव होना है.