मालगाड़ी से टकराई पिकअप
महेशखूंट/पसराहा : कटिहार-बरौनी रेलखंड के महेशखूंट-पसराहा स्टेशन के बीच पसराहा ढाला के समीप बुधवार को मालगाड़ी व पिकअप वाहन की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान महेशखूंट के पकरैल निवासी सुनील कुमार शर्मा के रूप में हुई है. सुनील महेशखूंट में कपड़ा दुकान करता था. सुनील के भाई सुरेश शर्मा […]
महेशखूंट/पसराहा : कटिहार-बरौनी रेलखंड के महेशखूंट-पसराहा स्टेशन के बीच पसराहा ढाला के समीप बुधवार को मालगाड़ी व पिकअप वाहन की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान महेशखूंट के पकरैल निवासी सुनील कुमार शर्मा के रूप में हुई है. सुनील महेशखूंट में कपड़ा दुकान करता था. सुनील के भाई सुरेश शर्मा ने बताया कि बुधवार को सुनील दुकान से पूर्णिया जाने की बात कह कर निकला था.
ऐसे में पसराहा ढाला के समीप वह कैसे पहुंच गया यह सवाल है. उन्होंने इसे हत्या बताते हुए न्याय की गुहार लगायी है. देर शाम तक प्राथमिकी की प्रक्रिया रेल थाना महेशखूंट में की जा रही थी. मालगाड़ी की चपेट में आने के बाद आधा किलोमीटर तक पिकअप वाहन घसीटता रहा. घटना के वक्त पिकअप में सवार दो अन्य व्यक्ति ने कूद कर अपनी जान बचायी. इस दौरान एक घंटे तक इस रेलखंड पर यातायात बाधित रहा.
सूचना बाद महेशखूंट रेल थानाध्यक्ष राजेन्द्र झा सहित आरपीएफ व रेलवे अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेल यातायात चालू करवाया. बरौनी कि ओर से आ रही माल ट्रेन नंबर डी एन / सी टी के आर ज्यों ही पसराहा गुमटी नंबर 22/ए पार कर रही थी कि पिकअप वैन चपेट में आ गयी. घटना बाद पिकअप के परखच्चे उड़ गये. महेशखूट थाना अध्यक्ष रविन्द्र झा ने बताया कि शव को कब्जे लेकर छानबीन शुरू कर दी गयी है.