एसडीओ व डीसीएलआर ने की थी जांच

डीएम के निर्देश पर सदर एसडीओ शिव कुमार शैव व डीसीएलआर ओम प्रकाश महतो ने इस मामले की जांच की. रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने उक्त कार्रवाई का निर्देश दिये. इस वित्तीय वर्ष में बटेंगे साढ़े 16 अरब रुपये ऋण 30 प्रतिशत वृद्धि के साथ जिले को मिला ऋण वितरण का लक्ष्य कृषि, शिक्षा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 1:25 AM

डीएम के निर्देश पर सदर एसडीओ शिव कुमार शैव व डीसीएलआर ओम प्रकाश महतो ने इस मामले की जांच की. रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने उक्त कार्रवाई का निर्देश दिये.

इस वित्तीय वर्ष में बटेंगे साढ़े 16 अरब रुपये ऋण
30 प्रतिशत वृद्धि के साथ जिले को मिला ऋण वितरण का लक्ष्य
कृषि, शिक्षा, रोजगार सहित सभी क्षेत्रों में बढ़ाया गया लक्ष्य
खगड़िया : बैंक ऋण की इच्छा रखने वाले जरूरतमंदों के लिए अच्छी खबर है. राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी ने इस जिले को ऋण वितरण का लक्ष्य दिया है. वित्तीय वर्ष 16-17 में जिले को 30 प्रतिशत वृद्धि के साथ ऋण वितरण का लक्ष्य दिया गया है. एलडीएम सजल चटराज ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 1666.50 करोड़ रुपये ऋण वितरण करने का लक्ष्य जिले के सभी बैंकों को दिया गया है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ऋण वितरण के लक्ष्य को बढ़ाया गया है.
वर्ष 15-16 में 1276 करोड़ रुपये ऋण वितरण का लक्ष्य दिया गया था जिसे बढ़ाकर इस वर्ष 1666.50 करोड़ रुपये किया गया है. यानी लक्ष्य में 30.5 प्रतिशत (390 करोड़) की बढ़ोतरी की गई है. आंकड़े बताते है कि एसएलबीसी के द्वारा अबतक इतना बड़ा लक्ष्य इस जिले को कभी भी नहीं दिया गया था.
कृषि ऋण में इजाफा
ऋण वितरण में की वृद्धि से सबसे बड़ा फायदा जिले के किसानों को होगा. एलडीएम ने बताया कि कृषि ऋण वितरण के लक्ष्य में 139 करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है. पिछले वर्ष कृषि क्षेत्र में जहां 8785.17 करोड़ ऋण वितरण का लक्ष्य दिया गया था वहीं इस वित्तीय वर्ष में एसएलबीसी के द्वारा 924.68 करोड़ रुपये कृषि क्षेत्र में ऋण वितरण का लक्ष्य दिया गया है. उद्योग धंधे लगाने, वाहन खरीदने, गैरेज खोलने सहित एमएसएमई क्षेत्र में ऋण वितरण के लक्ष्य को बढ़ाया गया है.
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 71 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ इस क्षेत्र में 261.77 करोड़ रुपये ऋण वितरण का लक्ष्य दिया गया है. प्राथमिकता वाले क्षेत्र में 372.28 करोड़ रुपये ऋण वितरण का लक्ष्य एसएलबीसी के द्वारा दिया गया है, बताया गया कि इन दोनों क्षेत्र में क्रमश: 20 करोड़ एवं 158 करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है. एलडीएम ने बताया कि शुक्रवार को जिला स्तर बैंकर्स कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में पिछले वर्ष 15-16 के विभिन्न बैंकों के द्वारा की गई ऋण वितरण की समीक्षा की जाएगी. फिर सभी बैंकों को वर्ष 16-17 का लक्ष्य दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 15-16 में जिले का एसीपी 92 प्रतिशत रहा है.

Next Article

Exit mobile version