इंटर काॅमर्स के सफल छात्र-छात्राओं ने मनाया जश्न

खगड़िया़ : इंटर कामर्स की परीक्षा में जिले की सेकैंड टाॅपर बनी उर्वशी कुमारी ने अपने मेहनत के बलबूते बेटियों का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा है. पटेल नगर स्थित युगल किशोर कामर्स स्टडी सेंटर में अध्ययनरत उर्वशी कुमारी ने बताया कि वे अपनी कामयाबी का श्रेय अपने शिक्षक युगल किशोर एवं बड़े भाई को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2016 3:53 AM

खगड़िया़ : इंटर कामर्स की परीक्षा में जिले की सेकैंड टाॅपर बनी उर्वशी कुमारी ने अपने मेहनत के बलबूते बेटियों का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा है. पटेल नगर स्थित युगल किशोर कामर्स स्टडी सेंटर में अध्ययनरत उर्वशी कुमारी ने बताया कि वे अपनी कामयाबी का श्रेय अपने शिक्षक युगल किशोर एवं बड़े भाई को देती हैं. उल्लेखनीय है कि एनएसी रोड निवासी उदय कुमार गुप्ता की पुत्री उर्वशी ने जिले में दूसरा स्थान लाकर जिले का नाम रौशन किया है.

उर्वशी ने बताया कि वे आगे चलकर सीए बनना चाहती है. वहीं, शिक्षक युगलकिशोर ने छात्र व छात्राओं को मिठाई खिलाकार उनके उज्ज्चन भविष्य की कामना की¯¯.‍ ¯¯उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से कहा कि वे आगे की पढ़ाई भी तन मन से करने की अपील की¯¯ ताकि सफलता का सिलसिला जारी रहे वहीं युगल किशोर ने बताया कि बेगूसराय के जिला टाॅपर प्रशांत प्रतीक जो खगड़िया में रहकर युगल किशोर कामर्स¯ ¯¯¯स्टडी सेन्टर में अध्ययनरत थे.

उन्होंने बेगूसराय व खगड़िया का नाम रौशन किया है. वहीं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण निशा, सिम्पल, शिवानी, रैना, राजेश, कन्हैया, निशांत, रूपम, अंकित, मुमताज, शालू आदि ने भी सीए बनकर गरीब तबके के लोगों को मदद करने की बात कही. वहीं, छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर व मिठाई खिला कर खुशी का इजहार करते देखे गये.

Next Article

Exit mobile version