किसानों ने रोका निर्माण कार्य
पुल िनर्माण. भूमि का किया जा रहा था उपयोग, मुआवजे को लेकर हुआ था हंगामा श्रावणी मेला में देवघर जाने वाले लाखों कांवरियों को होगा फायदा परबत्ता प्रखंड के दक्षिणी छोर पर उत्तरवाहिनी गंगा नदी पर बनाये जा रहे पुल के निर्माण कार्य में रुक रुक कर बाधायें आनी शुरू हो गई है. बुधवार को […]
पुल िनर्माण. भूमि का किया जा रहा था उपयोग, मुआवजे को लेकर हुआ था हंगामा
श्रावणी मेला में देवघर जाने वाले लाखों कांवरियों को
होगा फायदा
परबत्ता प्रखंड के दक्षिणी छोर पर उत्तरवाहिनी गंगा नदी पर बनाये जा रहे पुल के निर्माण कार्य में रुक रुक कर बाधायें आनी शुरू हो गई है. बुधवार को दर्जनों किसानों ने पुल निर्माण में उपयोग किये जा रहे भूमि का मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर झुंड में जुटकर काम को बंद
करा दिया.
खगड़िया/परबत्ता : जिले के परबत्ता प्रखंड के दक्षिणी छोर पर उत्तरवाहिनी गंगा नदी पर बनाये जा रहे पुल के निर्माण कार्य में रुक रुक कर बाधाएं आना शुरू हो गई है. बुधवार को दर्जनों किसानों ने पुल निर्माण में उपयोग किये जा रहे भूमि का मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर झुंड में जुटकर काम को बंद करा दिया. काम बंद कराने को लेकर किसानों के जुटने की सूचना मिलने पर पुल निर्माण कार्य के लिये चयनित कंपनी एसपी सिंगला कंश्ट्रक्सन के प्रोजेक्ट डाइरेक्टर इंजीनियर आलोक झा मौके पर पहुंचे और किसानों से उनकी मांगों के बारे में जानकारी प्राप्त किया.
चार खेसरा के भूधारियों का विरोध : दरअसल गंगा पुल निर्माण में परबत्ता अंचल के मौजा तेमथा पटपर के खेसरा 554,556,557 तथा 558 के भूधारियों के कई एकड़ जमीन पर पुल के कुछ पीलरों का निर्माण हो रहा है. इस खसरा के सभी भूधारियों का यह खतियानी जमीन है. इस जमीन पर बिना किसी अधिग्रहण या मुआवजा दिये कार्य आरंभ करने को लेकर ये किसान नाराज हैं.
जिला प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता को देखते हुए जिला स्तर से कई कर्मियों को खास इस कार्य के लिये प्रतिनियुक्त किया है. लेकिन किसानों को वे मुआवजा मिलने के प्रति आश्वस्त करने में विफल रहे हैं.
कितने किसान हैं प्रभावित : इस पुल निर्माण कार्य से वैसे तो सैकड़ों किसान प्रभावित हो रहे हैं. लेकिन खतियान वाली जमीन के लगभग दो दर्जन किसान विशेष तौर पर प्रभावित हो रहे हैं. इसमें योगेन्द्र हजारी, सुबोध हजारी, प्रमोद हजारी, रविन्द्र हजारी, संजीत, रंजीत, मुन्ना, सुनील, मनटुन, सुमन, अमित, विकास, शेखर, संजीव, प्रभाष, विभाष, आत्माराम मिश्र, विद्याकर मिश्र, रामदयाल मिश्र, राजीव मिश्र, संजीव मिश्र, नरोत्तम मिश्र, भारतेन्दु मिश्र, शेखर,सच्चिदानंद मिश्र, मुरारी कुंवर, हरेराम कुंवर,ओम तत्सत आदि शामिल हैं.