आस्था. शहर में निकाली गयी कलश यात्रा व झांकी महायज्ञ का भव्य आगाज

बलुआही स्थित गंडक नदी किनारे स्थापित अघोड़ी मंदिर में जुटे नागा साधु , माहौल भक्तिमय आस्था के साथ बलुआही स्थित अघोड़ी मंदिर परिसर में गुरुवार को अतिरुद्र महायज्ञ का आगाज हुआ. शहर में कलश यात्रा निकाली गयी. पीले वस्त्र धारण कर भक्तजन पूरी आस्था के साथ बुढ़ी गंडक तक के किनारे कलश में जलभर कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 5:51 AM

बलुआही स्थित गंडक नदी किनारे स्थापित अघोड़ी मंदिर में जुटे नागा साधु , माहौल भक्तिमय

आस्था के साथ बलुआही स्थित अघोड़ी मंदिर परिसर में गुरुवार को अतिरुद्र महायज्ञ का आगाज हुआ. शहर में कलश यात्रा निकाली गयी. पीले वस्त्र धारण कर भक्तजन पूरी आस्था के साथ बुढ़ी गंडक तक के किनारे कलश में जलभर कर कलश यात्रा में शामिल हुए.
खगड़िया : बलुआही स्थित अघोड़ी मंदिर परिसर में गुरुवार को अतिरुद्र महायज्ञ का आगाज हुआ. इस दौरान मंदिर सहित आसपास का इलाका सजाया गया है. इस मौके पर शहर में कलश यात्रा निकाली गयी. पीले वस्त्र धारण कर भक्तजन पूरी आस्था के साथ बुढ़ी गंडक तक के किनारे कलश में जलभर कर कलश यात्रा में शामिल हुए. अघोड़ी स्थान के संरक्षक प्रकाश नाथ ने बताया कि कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
कलश यात्रा अघोड़ी स्थान से निकलकर एमजी मार्ग, राजेन्द्र चौक, स्टेशन रोड, बखरी बस स्टैंड, एसडीओ रोड, सागरमल चौक, शहीद प्रभुनाराण चौक, थाना रोड होते हुए अघोड़ी स्थान पहुंची. कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु के हर-हर महादेव की गुंज से शहर गुंजामान हो गया. यात्रा के दौरान विभिन्न चौक-चौराहों पर सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यवसायी, जनप्रतिनिधियों सहित युवाओं के द्वारा पेयजल व शरबत की व्यवस्था की गयी थी, जबकि गरमी में नंगे पांव तपती सड़क पर चल रहे श्रद्धालुओं के लिए स्थानीय लोग सड़कों पर पानी की बौछार कर राहत दिलाने की कोशिश कर रहे थे. जबकि शहर के सड़क के दोनों छोर पर स्थित घरों से कलश यात्रा में शामिल भक्तजनों पर फूलों की बारिश कर रहे थे.
आज होगा शिवलिंग का रुद्राभिषेक : शुक्रवार को एक लाख आठ हजार शिवलिंग का निर्माण किया जायेगा. प्रत्येक शिवलिंग के रुद्राभिषेक को लेकर भक्तजनों में उत्साह है, जबकि शाही पशुपतिनाथ पूजा व दोपहर दो से पांच बजे तक हवन का कार्यक्रम रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version