पारा गया 35 पार परेशानी. घरों में सिमटी जिंदगानी
जिले में पड़ रही भीषण गरमी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. लोग गरमी से बेहद परेशान हैं. तेज पछूआ हवा व लू ने लोगों की दिनचर्या पर काफी असर डाला है. खगड़िया : एक बार फिर आसमान से आफत की बारिश होने लगी है. जिले में पड़ रही भीषण गरमी ने लोगों […]
जिले में पड़ रही भीषण गरमी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. लोग गरमी से बेहद परेशान हैं. तेज पछूआ हवा व लू ने लोगों की दिनचर्या पर काफी असर डाला है.
खगड़िया : एक बार फिर आसमान से आफत की बारिश होने लगी है. जिले में पड़ रही भीषण गरमी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. लोग गरमी से बेहद परेशान हैं. तेज पछूआ हवा व लू ने लोगों की दिनचर्या पर काफी असर डाला है. सुबह नौ बजे के बाद से ही आसमान से तपिश के रूप में आफत बरस रही है. साथ ही लू के प्रकोप से लोग अपने-अपने घरों में कैद रहना मुनासिब समझ रहे हैं. जो जरूरतमंद हैं वो लू की चपेट में आ रहे हैं.
जलस्तर में आई कमी : गुरूवार को जिले का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रिकार्ड किया गया. स्थिति यह है कि लोग आठ बजे तक अपना काम धाम करके घरों में आ जा रहे हैं. सरकारी कार्यालयों में भी काम करने वाले लोग भी नौ बजे के बाद ही अपने कार्यालय की ओर कूच कर जा रहे है. गरमी के कारण जलस्तर भी नीचे की ओर जा रहा है. जिनके घरों में 100 फीट तक की बोरिंग है ऐसे कई घरों के चापाकल फेल हो गये हैं. ऐसी हालात में जल संकट गहराता जा रहा है. जिसके घरों में चापाकल नहीं है वे पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. कई गरीब परिवार सुबह से ही बाल्टी-तसला के साथ सरकारी नलों पर पानी संग्रह करने में जुट जा रहे हैं. पहले पानी लेने के लिए लोगों में आपाधापी की स्थिति मची हुई है.
शीतल पेय की मांग बढ़ी : भीषण गरमी को शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर इन दिनों शीतल पेय पदार्थों की बिक्री जम कर हो रही है. खास कर गन्ने के रस की डिमांड ज्यादा है. बाजार निकलने वाले लोग गरमी से राहत पाने के लिए जूस व अन्य शीतल पेय पदार्थों का सेवन करते नजर आते हैं. हरेक नुक्कड़ पर शीतल पेय के स्टॉल लगे हैं. कोल्ड ड्रिंक्स और लस्सी का डिमांड बढ़ी हुई है.
चेहरा ढंक कर घर से निकल रहे लोग
गरमी और लहर से बचने के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग गमछे का सहारा ले रहे हैं. जिन लोगों को अति आवश्यक काम है वे घर से निकलते ही अपने सिर पर व चेहरे को गमछे से ढक लेते हैं. बाजार में गरमी को लेकर गमछे की बिक्री बढ़ गयी है. खासकर सफेद गमछे खूब बिक रहे हैं. पुरुषों के अलावा महिलाएं भी बाजार करने के दौरान अपने चेहरे को ढक कर निकलना मुनासिब समझती हैं. स्थिति यह है कि शहरी क्षेत्र के लोग शाम चार बजे के बाद ही मार्केटिंग करने के लिए निकल रहे हैं.