10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महायज्ञ में शिवलिंग का किया गया रुद्राभिषेक

खगड़िया : बलूवाही स्थित बूढ़ी गंडक के तट पर बसा अघोड़ी स्थान में अतिरुद्र महायज्ञ के दूसरे दिन भक्तजन अहले सुबह से ही शाही पशुपतिनाथ पूजा, शिवलिंग रूदाभिषेक एवं हवन करने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचने लगे. अघोड़ी स्थान के संरक्षक प्रकाश नाथ ने बताया कि नपसभापति मनोहर यादव, युवाशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष […]

खगड़िया : बलूवाही स्थित बूढ़ी गंडक के तट पर बसा अघोड़ी स्थान में अतिरुद्र महायज्ञ के दूसरे दिन भक्तजन अहले सुबह से ही शाही पशुपतिनाथ पूजा, शिवलिंग रूदाभिषेक एवं हवन करने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचने लगे. अघोड़ी स्थान के संरक्षक प्रकाश नाथ ने बताया कि नपसभापति मनोहर यादव, युवाशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी ने शाही पशुपति नाथ पूजा में हिस्सा लिया.

उन्होंने बताया कि अतिरुद्र महायज्ञ 2 जून से 13 जून तक चलेगा. बनारस से आये आचार्य पंडित अंजनी कुमार शुक्ल नयन शास्त्री सहित अन्य साधु संतों को देखरेख में शिवलिंग रूदाभिषेक एवं हवन कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शिवलिंग के रूदाभिषेक से महामृत्युजय का लाभ मिलेगा.

दूर दराज से पहुंचे साधु संत : अतिरुद्र महायज्ञ के दूसरे दिन रूद्राभिषेक, हवन कार्यक्रम में दूर दराज से आये साधु संतों के मंत्रों उच्चारण से अघोड़ी स्थान का वातावरण भक्तिमय हो गया. वहीं अघोड़ी स्थान का वातावरण भक्तिमय हो गया. वहीं श्रद्धालुओं ने पूरी आस्था के साथ पूजा अर्चना में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. वहीं नेपाल से योगीराज त्यागीनाथ भी अतिरुद्र महायज्ञ में पहुंचे है.
नारायणी बूढ़ी गंडक का किया गया महाआरती : संध्या के समय नारायणी बूढ़ी गंडक का महाआरती साधु संतों के द्वारा किया गया. योगी प्रकाशनाथ ने बताया कि बूढ़ी गंडक नेपाल को गंगा व नारायणी का संगम है. महाआरती करने से लोगों को मनवांछित फल मिलता है. महाआरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.
भक्तजनों ने किया यज्ञशाला का परिक्रमा : यज्ञशाला का भक्तजनों ने परिक्रमा किया पूरी आस्था के साथ लोगों ने विभिन्न मंदिरों में स्थापित देवी देवताओं के दर्शन कर पूजा अर्चना किया. वहीं सिद्ध योगी रामनाथ अघोड़ी मंदिर में भी पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाये गये झूले : अतिरुद्र महायज्ञ के दूसरे दिन मुख्यालय सहित दूर दराज से भी श्रद्धालु पहुंचने लगे है. वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए मेले में आकर्षक झूले लगाये गये, मेले को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें