जाम की जंग में तड़प रहे लोग परेशानी. शहर की सड़कों पर सज रही हैं दुकानें

जाम की समस्या से शहर में चलना मुश्किल हो गया है. आये दिन जाम के जंग में लोग तड़पते नजर आ रहे हैं. शहर में जाम से मुक्ति के लिए बनाये गये बाइपास पर अवैध कब्जाधारियों ने कब्जा जमा लिया है. जिससे लोगों का दबाव शहर की सड़कों पर बढ़ गया है. खगड़िया : एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2016 5:37 AM

जाम की समस्या से शहर में चलना मुश्किल हो गया है. आये दिन जाम के जंग में लोग तड़पते नजर आ रहे हैं. शहर में जाम से मुक्ति के लिए बनाये गये बाइपास पर अवैध कब्जाधारियों ने कब्जा जमा लिया है. जिससे लोगों का दबाव शहर की सड़कों पर बढ़ गया है.

खगड़िया : एक तो उमस भरी गरमी, उसपर से जाम की समस्या से शहर में चलना मुश्किल हो गया है. आये दिन जाम के जंग में लोग तड़पते नजर आ रहे है. शहर में जाम से मुक्ति के लिए बनाये गये बाइपास पर सड़क किसी काम का नहीं रह गया है. लोगों का दबाव शहर की सड़कों पर बढ़ गया है. इसके कारण बखरी बस स्टैंड से राजेंद्र चौंक तक पहुंचने में शुक्रवार को लगभग 30 मिनट से अधिक समय लग गया. यह स्थिति रोज बनी हुई है. सर्वाधिक परेशानी सड़क पर सजाये गये दुकान के कारण हो रही है.
सड़क पर सजती है दुकानें
सड़क पर प्रतिदिन दुकानें सजायी जाती है. स्थिति यह है कि पैदल भी लोगों चलना मुश्किल हो गया है. यह स्थिति राजेन्द्र चौंक से लेकर बखरी बस स्टेंड तक बनी हुई है. सड़क के दोनों किनारे सब्जी से लेकर कपड़े दुकान सजाई जाती है, लेकिन पुलिस प्रशासन मुकदर्शक बनी रहती है. कई बार तो दुकानदार व सड़क पर चलने वाले लोगों के बीच मारपीट की नौबत बनी रहती है.
कहां-कहां सजती है दुकानें : शहर के हृदय स्थली राजेन्द्र चौंक, स्टेशन रोड, माल गोदाम रोड में सड़क के दोनों ओर दुकानें सजायी जाती है. इतना ही नहीं मालगोदाम रोड में वर्षों से मालवाहक वाहन का अस्थायी स्टैंड बना दिया गया है. यदि किसी प्रकार की अप्रिय कहीं हो जाती है तो शहर में लॉ एंड ऑडर की समस्या उतपन्न हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version