कंप्यूटर टेस्ट परीक्षा में अभ्यर्थियों ने लिया भाग
खगड़िया : कार्यपालक सहायक की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए सभागार में कंप्यूटर दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया. टेस्ट के पहले दिन बुधवार को अभ्यर्थियों ने कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट में भाग लिया. वरीय अधिकारियों की देखरेख में इस बार कंप्यूटर टेस्ट लिया जा रहा है. सभागार में 35 कंप्यूटर लगाया गया है. […]
खगड़िया : कार्यपालक सहायक की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए सभागार में कंप्यूटर दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया. टेस्ट के पहले दिन बुधवार को अभ्यर्थियों ने कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट में भाग लिया. वरीय अधिकारियों की देखरेख में इस बार कंप्यूटर टेस्ट लिया जा रहा है. सभागार में 35 कंप्यूटर लगाया गया है. डीडीसी, डीएसओ, डीपीआरओ वरीय उपसमाहर्ता प्रियंका, मुकेश सिन्हा, संजीव चौधरी सहित कई वीक्षकों की उपस्थिति में टेस्ट लिया गया. सभागार में प्रवेश के पूर्व सभी परीक्षार्थियों की उपस्थिति पंजी पर हाजिरी ली गयी,
जहां जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी को तैनात किया गया है. इसके अलावा जिला कृषि निरीक्षक राजकुमार को सभागार के मुख्य द्वार पर दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. कंप्यूटर टेस्ट में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों ने बताया कि 100 अंक का टाइपिंग टेस्ट लिया जा रहा है.
पांच मिनट हिन्दी तथा इतना ही समय अंग्रेजी टाइपिंग के लिए समय निर्धारित किया गया है. टाइपिंग टेस्ट के तुरंत बाद अभ्यर्थियों द्वारा की गयी हिन्दी व अंग्रेजी टाइपिंग का प्रिंट आउट निकाल कर अभ्यर्थी, वीक्षक तथा वहीं उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा अपना हस्ताक्षर किया गया. ताकि बाद में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो. 10 जून तक यह टाइपिंग टेस्ट चलेगा.