विद्युत कनेक्शन लगा नहीं उपभोक्ता से वसूल रही है राशि

खगड़िया: विद्युत विभाग उपभोक्ता को न मीटर लगाया और न ही कनेक्शन दिया, लेकिन उपभोक्ता के घर बकाया बिजली बिल भेज दिया. गुरुवार को जिला कार्यालय आये तेलौंछ के किशोर सिंह ने विद्युत विभाग के इस कारनामे की लिखित शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगायी है. नयी व्यवस्था के तहत डीएम के जनता दरबार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 6:07 AM

खगड़िया: विद्युत विभाग उपभोक्ता को न मीटर लगाया और न ही कनेक्शन दिया, लेकिन उपभोक्ता के घर बकाया बिजली बिल भेज दिया. गुरुवार को जिला कार्यालय आये तेलौंछ के किशोर सिंह ने विद्युत विभाग के इस कारनामे की लिखित शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगायी है. नयी व्यवस्था के तहत डीएम के जनता दरबार में शिकायत करने आये लोगों ने जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में ही आवेदन दिया.

लोगों की शिकायतों के ससमय निष्पादन के लिए बनाये गये लोक शिकायत निवारण कार्यालय में गुरुवार को जिले के दर्जनों लोगों ने शिकायत की. जिसमें विद्युत विभाग की शिकायत करने आये श्री सिंह ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को दिये आवेदन में कहा है कि उनके घर न तो मीटर लगाया गया है और न ही पोल से उन्होंने बिजली का तार अपने घर में जोड़ा है. इसके बावजूद विद्युत विभाग के द्वारा 2645 रुपये का बकाया बिल भेज दिया गया है.

वहीं धुसमुरी विशनपुर के ब्रजेश शर्मा ने भी तीन माह का गलत बिजली बिल भेजे जाने की शिकायत की. उन्होने एक भी दिन बिजली नहीं जलाया, लेकिन उन्हें तीन माह का बकाया बिल थमा दिया गया है. मानसी के राजाजान निवासी शंकर दास तथा झिकटिया के लक्ष्मी देवी ने भी गलत बिल भेजे जाने की शिकायत की. इन दोनों बिजली उपभोक्ताओं ने गलत बिजली बिल भेजे जाने की शिकायत करते हुए बिल माफ करने की मांग की है. वहीं जमीन विवाद के भी कुछ मामले सामने आये. महेशखूंट के सुनैना देवी तथा दिघौन के देवनारायण चौधरी ने गलत तरीके से उनके जमीन की जमाबंदी कायम किये जाने की शिकायत की. एडीएम सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने बताया कि शिकायत करने वाले सभी फरियादी तथा संबंधित विभाग के पदाधिकारी को 17 जून को उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है. उसी दिन इस सभी मामलों की सुनवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version