चार सीओ से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण

खगड़िया : जिले के चार सीओ से डीएम जय सिंह ने स्पष्टीकरण मांगा है. जानकारी के अनुसार परबत्ता, बेलदौर, गोगरी व खगड़िया अंचल के सीओ से जमीन का प्रतिवेदन नहीं दिये जाने के कारण जवाब मांगा गया है. पूर्व में ही इन अंचलों के सीओ से दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2016 2:44 AM

खगड़िया : जिले के चार सीओ से डीएम जय सिंह ने स्पष्टीकरण मांगा है. जानकारी के अनुसार परबत्ता, बेलदौर, गोगरी व खगड़िया अंचल के सीओ से जमीन का प्रतिवेदन नहीं दिये जाने के कारण जवाब मांगा गया है. पूर्व में ही इन अंचलों के सीओ से दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युत शक्ति उपकेंद्र के निर्माण के लिए जमीन मुहैया कराने को कहा गया था,

लेकिन जिला स्तर पर इनके द्वारा जमीन चिह्नित कर प्रतिवेदन नहीं भेजा गया. जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने इनसे स्पष्टीकरण मांगा है.

मांगी गयी सरकारी जमीन की सूची: डीएम ने सभी सीओ से अपने अंचल अवस्थित सरकारी जमीन की सूची जिला स्तर पर भेजने का निर्देश दिया है.
डीएम ने जारी आदेश में गैरमजरुआ , आम,खास व सिलिंग के अंतर्गत अर्जित सूची सहित अन्य सरकारी जमीन की सूची तैयार कर तीन दिनों में जिला राजस्व शाखा को यह सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version