15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी प्रखंडों में लगेगा राजस्व शिविर

दाखिल खारिज का लिया जायेगा आवेदन 30 पंचायतों के किसान लेंगे शिविर में भाग खगड़िया : मंगलवार को जिले के सातों प्रखंड में निर्धारित जगह पर राजस्व शिविर का आयोजन किया जायेगा, जहां प्रखंड के सभी पंचायतों के किसान भाग ले सकेंगे. शिविर में अंचलाधिकारी सहित हल्का कर्मचारी मौजूद रहेंगे. शिविर में किसानों से जमीन […]

दाखिल खारिज का लिया जायेगा आवेदन

30 पंचायतों के किसान लेंगे शिविर में भाग
खगड़िया : मंगलवार को जिले के सातों प्रखंड में निर्धारित जगह पर राजस्व शिविर का आयोजन किया जायेगा, जहां प्रखंड के सभी पंचायतों के किसान भाग ले सकेंगे. शिविर में अंचलाधिकारी सहित हल्का कर्मचारी मौजूद रहेंगे. शिविर में किसानों से जमीन का दाखिल खारिज के लिए आवेदन लिया जायेगा तथा जमीन का लगान रसीद भी कटेंगे.
जानकारी के अुनसार शिविर में ही दाखिल खारिज के लिए प्राप्त आवेदनों का निष्पादन कर किसानों को शुद्धिपत्र जारी कर दिया जायेगा. अगर जमीन विवाद रहा तो जांच के लिए 15 दिनों का समय लिया जायेगा. इतने दिनों में जांच कर पुन: इसी जगह पर शिविर लगाकर उस आवेदन का निष्पादन किया जायेगा. निर्धारित जगह पर शिविर सुबह 10 बजे से 5 बजे तक लगाया जायेगा. इस अवधि के दौरान किसान शिविर में भाग ले सकेंगे.
नहीं हुआ प्रचार -प्रसार : पंचायत स्तर पर लगने वाले इस राजस्व शिविर का व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार कराने का आदेश दिया गया था. ताकि इस शिविर में उन सभी पंचायतों के किसान भाग ले सकेंगे. जिनके लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
जानकार बताते हैं कि पूर्व में भी आयोजित राजस्व शिविर में किसानों की संख्या कम रही थी. क्यों कि किसानों को शिविर की जानकारी मिल ही नहीं पायी थी. 14 जून को भी 30 पंचायतों के किसानों के लिए शिविर का आयोजन कि जायेगा, लेकिन इस शिविर को लेकर भी पंचायत स्तर पर कोई खास व्यवस्था नहीं की गयी.
कई जगहों के किसानों ने बताया कि पंचायत स्तर पर शिविर को लेकर न तो माइकिंग करायी गयी और न ही बैनर व पोस्टर के जरिये लोगों को शिविर की जानकारी दी गयी. उल्लेखनीय है कि 13 अप्रैल को जिला स्तर से शिविर को लेकर जारी आदेश में स्पष्ट रूप से प्रचार-प्रसार की व्यवस्था करने सहित पंचायत भवन की दीवारों पर शिविर की जानकारी देने को कहा गया था, लेकिन अंचल स्तर से इस आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन नहीं किया जा रहा है.
कहां -कहां लगेगा शिविर
14 जून को रानी सकरपुरा, ओलापुर गंगौर, जलकौड़ा तथा बेलासिमरी पंचायत के किसानों के लिए पंचायत भवन ओलापुर गंगौर में तथा अमनी सैदपुर, बलहा व चकहुसैनी पंचायत के किसानों के लिए पंचायत भवन सैदपुर में राजस्व शिविर लगाया जायेगा. इसी तरह अलौली प्रखंड के बांध चातर,
दहमा गैरी खुटहा, आनंदपुर माड़र, चेराखेरा, अंबा इचरुआ व रामपुर अलौली पंचायत के किसानों के लिए पंचायत भवन चातर में धुतौली नीरपुर, पूर्वी बोरने, मध्य बोरने व पश्चिमी बोरने के किसानों के लिए पंचायत भवन धुतौली में, जबकि पंचायत भवन महद्दीपुर में परबत्ता प्रखंड के बंदेहरा, महद्दी, झंझरा, सौढ़ उतरी आिद जगहों पर लगेगा शिविर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें