सड़क पर सजती हैं फुटकर दुकानें
उदासीनता. जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाने को लेकर नहीं दे रहा ध्यान सड़क को अस्थायी व स्थायी दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है. इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है. जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. खगड़िया : शहर में आमजनों की सुविधा के लिए बनी चौड़ी सड़क को अतिक्रमित कर लिये […]
उदासीनता. जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाने को लेकर नहीं दे रहा ध्यान
सड़क को अस्थायी व स्थायी दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है. इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है. जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
खगड़िया : शहर में आमजनों की सुविधा के लिए बनी चौड़ी सड़क को अतिक्रमित कर लिये जाने के कारण दिनों दिन संकरी होती जा रही है. एक तरफ जहां स्थायी दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे सड़क की भूमि को अतिक्रमित कर लिया है, जिससे लोगों को परेशानी होती है. इस समस्या से निजात दिलाये जाने को लेकर नगर पंचायत द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए कई बार अभियान भी चलाया गया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.
नो इंट्री का नहीं हो रहा अनुपालन
गौरतलब हो कि भारी वाहनों के बाजार में प्रवेश पर अंकुश लगाये जाने को लेकर नगर पंचायत द्वारा नो इंट्री का प्रस्ताव अनुमंडल प्रशासन को भेजा गया है, लेकिन कुछ रसूखदार व्यापारियों के दबाव की वजह से अब तक संभव नहीं हो पाया. इसका खामियाजा बाजार में खरीदारी करने आये आम लोगों को भुगतना पड़ता है. जिला मुख्यालय में पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है, जबकि शहर के 13 बैंक शाखा भी संचालित है. जहां दैनिकी स्थानीय व दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों की भीड़ आसपास के इलाकों में उमड़ती है. पार्किंग की सुविधा नहीं होने की वजह से इन लोगों के द्वारा बीच सड़क पर ही वाहन खड़ी करना मजबूरी बनी हुई है.