रिक्शा चालकों ने नप कार्यालय में दिया धरना

खगड़िया : पांव रिक्शा चालक संघ से जुड़े रिक्शा चालकों ने गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. सात सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दे रहे चालकों ने नगर परिषद प्रशासन से अविलंब मांग पूरी करने का अनुरोध किया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता कंचन कुमारी ने की. धरना समाप्ति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 5:26 AM

खगड़िया : पांव रिक्शा चालक संघ से जुड़े रिक्शा चालकों ने गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. सात सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दे रहे चालकों ने नगर परिषद प्रशासन से अविलंब मांग पूरी करने का अनुरोध किया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता कंचन कुमारी ने की.

धरना समाप्ति के बाद संघ से जुड़े लोगों ने सात सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन नगर सभापति मनोहर कुमार को सौंपा. उन्होंने अपने मांगों में परिचयपत्र, बीपीएल रेखा में नाम दर्ज, नगर परिषद द्वारा खाद्यान्न उपलब्ध कराने, इन्दिरा आवास आवंटन करवाने के अलावा गरीब रिक्शा चालकों को बैंक से ऋण दिलवाने आदि मांग शामिल किया. धरना पर शहर के दर्जनों रिक्शा चालक बैठे थे.

Next Article

Exit mobile version