22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव आज

नव निर्वाचित जिप सदस्यों का शपथ ग्रहण बुधवार को समाहरणालय के सभागार में होगा. इसके बाद जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव होगा. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. खगड़िया : नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को बुधवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी. शपथ ग्रहण समाराेह समाहरणालय के सभागार में आयोजित […]

नव निर्वाचित जिप सदस्यों का शपथ ग्रहण बुधवार को समाहरणालय के सभागार में होगा. इसके बाद जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव होगा. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे.
खगड़िया : नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को बुधवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी. शपथ ग्रहण समाराेह समाहरणालय के सभागार में आयोजित होगा. मौके पर नवनिर्वाचित 18 जिला परिषद सदस्य पहले शपथ लेंगे. फिर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव डीएम की अध्यक्षता में होगा.
जिला पंचायती राज पदाधिकारी सियाराम सिंह ने बताया कि शपथ ग्रहण का समय सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया है. अगर समय पर कोई सदस्य नहीं आते हैं, तो निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश का अनुपालन करते हुए उनका इंतजार 12 बजे तक किया जायेगा. शपथ ग्रहण में भाग लेने वाले सदस्यों को जीत का प्रमाण पत्र तथा एक फोटोयुक्त प्रमाण पत्र साथ लाना होगा. जिप सदस्यों को प्रपत्र 28 में शपथ ग्रहण कराया जायेगा. इसके बाद पहले अध्यक्ष पद का चुनाव होगा. अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने वाले सदस्यों को प्रपत्र 25 में नामांकन का परचा भरना होगा.
इसकी जांच की जायेगी. जांच में परचा सही पाये जाने के बाद ही अभ्यर्थी/ सदस्य अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ सकेंगे. स्क्रूटनी के बाद अभ्यर्थी को नाम वापसी के लिए समय दिया जायेगा. अगर वे नाम वापस नहीं लेते हैं, तो गुप्त मतदान कराया जायेगा. प्रपत्र 26 में सदस्यों को बैलेट पेपर दिये जायेंगे. सदस्य अपने पसंदीदा उम्मीदवार के नाम के सामने क्रॉस का चिह्न लगायेंगे. यही प्रक्रिया उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए भी अपनायी जायेगी. डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि अगर प्रत्याशी को समान वोट मिला, तो लॉटरी से परिणाम घोषित किये जायेंगे.
दंडाधिकारी रहेंगे मौजूद
शपथ ग्रहण, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में भाग लेने वाले जिप सदस्यों को जांच के बाद ही सभागार में प्रवेश दिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक विधि व्यवस्था बनाये रखने तथा सदस्यों की जांच के लिए दंडाधिकारी के रूप में वरीय उपसमाहर्ता सुधीर कुमार को सभागार के बाहर प्रतिनियुक्त किया गया है. कोई भी सदस्य कार्यक्रम स्थल पर आपत्तिजनक सामान लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे. इसके लिए प्रवेश द्वार पर जांच की व्यवस्था की गयी है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
शपथ ग्रहण तथा चुनाव के दौरान शांति एंव विधि व्यवस्था बनी रहे इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. समाहरणालय के दोनों प्रवेश द्वार पर एसएफसी प्रबंधक शरतचंद्र झा, अलौली सीओ चौधरी बसंत कुमार सिंह व डीआरडीए के मुख्य द्वार पर सदर सीओ नौशाद आलम को दंडाधिकारी के रुप में प्रतिनियुक्त किया गया है. जबकि समाहरणालय से परमानंदपुर के बीच जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी तथा समाहरणालय से सन्हौली ढाला तक बीडीओ रवि रंजन को गश्ती दंडाधिकारी बनाया गया है. अनावश्यक भीड़ के इकट्ठा होने पर रोक लगाने के लिए समाहरणालय के आसपास धारा 144 लगायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें