सोनमनकी पुल का उद्घाटन आज

16 नवंबर 2013 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था शिलान्यास 42.5 करोड़ की लागत से बना पुल 457 मीटर लंबी व 24 फीट चौड़ी बनायी गयी है पुल खगड़िया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को सोनमनकी पुल का उद्घाटन रिमोट दबाकर करेंगे. इस दौरान सोनमनकी पुल पर सदर विधायक पूनम देवी यादव, अलौली विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2016 6:19 AM

16 नवंबर 2013 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था शिलान्यास

42.5 करोड़ की लागत से बना पुल
457 मीटर लंबी व 24 फीट चौड़ी बनायी गयी है पुल
खगड़िया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को सोनमनकी पुल का उद्घाटन रिमोट दबाकर करेंगे. इस दौरान सोनमनकी पुल पर सदर विधायक पूनम देवी यादव, अलौली विधायक चंदन कुमार, एमएलसी सोनेलाल मेहता, जदयू जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, उपाध्यक्ष बब्लू मंडल, प्रवक्ता अरविंद मोहन, विधायक प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह आदि मौजूद रहेंगे. मालूम हो कि बीते 16 नवंबर 2013 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोनमनकी के बागमती नदी पर पुल का शिलान्यास किया था. 457 मीटर लंबी 24 फीट चौड़ी पुल के नीचे 19 पिलर बनाये गये हैं.
पुल की लागत 42.5 करोड़ गया. पुल का निर्माण 30 माह की निर्धारित अवधि में पूरी कर ली गयी है. पुल के निर्माण से उत्तर माड़र, सोनमनकी, मधुरा, छमसिया, बेलोर, छिमा, बोझगसका, सिमराहा, मोरकाही, अमौसी, मोहनपुर, भमरी सहित दर्जनों गांव के लोगों को लाभ मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version