बारसोई की समस्याओं से सीएम को कराया अवगत
बारसोई : ख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना स्थित उनके आवास पर सुरजापुरी जन क्रांति मोरचा के संयोजक सह जदयू नेता ख्वाजा शाहिद ने बारसोई की ज्वलंत समस्याओं से अवगत करवाया है. श्री शाहिद ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने समस्याओं के जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया. उनकी मुख्य मांगों में सुरजापुरी […]
बारसोई : ख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना स्थित उनके आवास पर सुरजापुरी जन क्रांति मोरचा के संयोजक सह जदयू नेता ख्वाजा शाहिद ने बारसोई की ज्वलंत समस्याओं से अवगत करवाया है. श्री शाहिद ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने समस्याओं के जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया.
उनकी मुख्य मांगों में सुरजापुरी मुस्लिम बिरादरी को अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल करने, बारसोई अनुमंडल के प्रस्तावित बलिया बेलोन एवं आबादपुर को प्रखंड बनाने, अनुमंडल स्थित प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की सड़कें, जो जर्जर हो गयीं हैं यथा शीघ्र मरम्मत करवाने, किसानों के लिए सिंचाई की समुचित व्यवस्था करने, पूर्व घोषित नगर पंचायत बारसोई में अविलंब चुनाव करवाने के साथ-साथ बारसोई बाजार का सौंदर्यीकरण करने, बदहाल विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने आदि शामिल हैं.