अलौली पैक्स अध्यक्ष की गोली मार हत्या
खगड़िया : अलौली के पैक्स अध्यक्ष राजेश यादव की बुधवार की देर शाम अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने राजेश को तीन गोलियां मारी है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. समाचार प्रेषण तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. राजेश पहली बार पैक्स अध्यक्ष चुने गये थे. […]
खगड़िया : अलौली के पैक्स अध्यक्ष राजेश यादव की बुधवार की देर शाम अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने राजेश को तीन गोलियां मारी है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. समाचार प्रेषण तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. राजेश पहली बार पैक्स अध्यक्ष चुने गये थे. बताया जाता है कि 35 बीघा जमीन को लेकर कुख्यात अपराधी रामानंद यादव से राजेश की अदावत थी.
बाइक रोक गोलियां चलानी शुरू कर दी : बुधवार की शाम पैक्स अध्यक्ष पुस्तकालय चौक के नजदीक एक दुकान में बैठे थे. कुछ देर बैठने के बाद राजेश जब घर की ओर जाने लगे तो रास्ते में बाइक पर सवार अपराधियों ने रोका और गोली चलानी शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राजेश को अपराधियों ने तीन गोली मारी. गोली लगते ही राजेश जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद अपराधी फरार हो गये. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल लाया.
बाजार में दहशत, बंद हो गयी दुकानें : गोली की आवाज सुनते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. दुकानदारों ने तत्काल अपनी दुकानें बंद कर दी. लोग विजय मार्केट के सामने घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. राजेश का घर भी कुछ ही दूरी पर था. इधर, स्थानीय लोगों ने फोन पर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने इलाके में छापेमारी शुरू कर दी, लेकिन अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी.
पुस्तकालय चौक के पास की घटना
पहली बार चुने गये थे पैक्स अध्यक्ष
घटनास्थल पर इकट्ठा हो गयी भीड़.
35 बीघा जमीन को लेकर रामानंद से चल रही थी अदावत
राजेश का वर्षों से रामानंद यादव से भूमि विवाद चल रहा था. रामानंद यादव पर लगभग तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. लगभग 35 बीघा जमीन को लेकर रामानंद भी दावेदारी कर रहा था. इसी विवाद को लेकर पिछले छह-सात माह से तनातनी थी. रामानंद ने कई बार इसका खामियाजा भुगतने की चेतावनी भी दी थी. राजेश के कई परिचित को भी उसने जमीन से हट जाने को कहा था लेकिन राजेश का कहना था कि जब जमीन उसकी है, तो वह क्यों हटे. लोगों ने बताया कि इसी जमीन विवाद को लेकर रामानंद ने शूटरों के सहारे राजेश की हत्या करायी.