इलाज के लिए एम्स भेजे गये पूर्व सांसद शहाबुद्दीन
विशेष केंद्रीय कारा में बंद सीवान के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स भेज दिया गया. बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मो शहाबुद्दीन को नवगछिया से राजधानी एक्सप्रेस से उन्हें दिल्ली रवाना किया गया. उनकी सुरक्षा में इंस्पेक्टर भाई भरत, एसआइ मनीष कुमार, एसआइ उत्तम कुमार, चार हवलदार और […]
विशेष केंद्रीय कारा में बंद सीवान के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स भेज दिया गया. बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मो शहाबुद्दीन को नवगछिया से राजधानी एक्सप्रेस से उन्हें दिल्ली रवाना किया गया. उनकी सुरक्षा में इंस्पेक्टर भाई भरत, एसआइ मनीष कुमार, एसआइ उत्तम कुमार, चार हवलदार और 16 कांस्टेबल की तैनाती की गयी, जो उनके साथ दिल्ली तक जायेंगे.
गया सेंट्रल जेल के जेलर अमरजीत कुमार सिंह को भी उनके साथ दिल्ली भेजा गया है.
अलौली के पैक्स अध्यक्ष की गोली मार कर हत्या
खगड़िया : अलौली के पैक्स अध्यक्ष राजेश यादव की बुधवार की देर शाम अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने राजेश को तीन गोलियां मारी हैं. बताया जाता है कि 35 बीघा जमीन को लेकर कुख्यात अपराधी रामानंद यादव से राजेश की अदावत थी. बुधवार की शाम पैक्स अध्यक्ष पुस्तकालय चौक के नजदीक एक दुकान में बैठे थे. राजेश घर की ओर जाने लगे, तो रास्ते में बाइक पर सवार अपराधियों ने गोली मार दी.