चार लाख से अधिक की चोरी
अलौली : भिखारीघाट पंचायत के पर्री गांव में बुधवार की देर रात अशर्फी यादव के घर से चार लाख से अधिक मूल्य के गहने सहित नकदी चोरी होने की खबर है. गुरुवार को अशर्फी यादव ने इसको लेकर अलौली थाना में आवेदन देकर बताया कि वे लोग सपरिवार घर बंद कर शादी समारोह में गये […]
अलौली : भिखारीघाट पंचायत के पर्री गांव में बुधवार की देर रात अशर्फी यादव के घर से चार लाख से अधिक मूल्य के गहने सहित नकदी चोरी होने की खबर है. गुरुवार को अशर्फी यादव ने इसको लेकर अलौली थाना में आवेदन देकर बताया कि वे लोग सपरिवार घर बंद कर शादी समारोह में गये हुए थे. इसी बीच चोरों ने लड़की की शादी के लिए रखे दो लाख रुपये के साथ ही दो लाख दस हजार मूल्य के गहने तथा तीस हजार मूल्य के कपड़े सहित कई आवश्यक कागजात चोरी कर ली. इधर, अलौली थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.