चिकित्सकों ने लगाया काला बिल्ला

खगड़िया : किसी मरीज के मृत्यु होने के पश्चात परिजनों द्वारा डाॅक्टरों की लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए अभद्रता का परिचय देने के खिलाफ सीएस सहित सभी चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट किया. सिविल सर्जन रास बिहारी सिंह ने बताया कि किसी भी मरीज की तबीयत खराब होने पर निजी क्लिनिक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2016 8:05 AM

खगड़िया : किसी मरीज के मृत्यु होने के पश्चात परिजनों द्वारा डाॅक्टरों की लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए अभद्रता का परिचय देने के खिलाफ सीएस सहित सभी चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट किया. सिविल सर्जन रास बिहारी सिंह ने बताया कि किसी भी मरीज की तबीयत खराब होने पर निजी क्लिनिक में अपना उपचार करवाते हैं और वहां मरीजों की स्थिति काबू में नहीं आने पर सदर अस्पताल में लाया जाता है.

प्रशासनिक प्रक्रिया पूर्ण होने की अवधि में मरीजों की मृत्यु उपरांत अस्पताल के चिकित्सकों पर दोष दिया जाता है. उन्होंने जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस अफवाह से दूर रहने की अपील किया है. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में फिलवक्त सभी दवा, चिकित्सक उपलब्ध हैं. छोटी बड़ी ऑपरेशन करने की व्यवस्था शामिल हैं. उन्होंने अपने मरीजों को सदर अस्पताल में ही उपचार कराने की अपील किया है.

Next Article

Exit mobile version