पुलिस की पिटाई से शिक्षक घायल

खगड़िया : शुक्रवार को टाउनथाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल से जा रहे एक शिक्षक की बुरी तरह पिटाई कर दी. पिटाई से घायल शिक्षक को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया. बताया जाता है कि वाहन चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल शिक्षक हेमलेट नहीं पहने हुए थे. इतना देखते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2016 8:05 AM
खगड़िया : शुक्रवार को टाउनथाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल से जा रहे एक शिक्षक की बुरी तरह पिटाई कर दी. पिटाई से घायल शिक्षक को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया. बताया जाता है कि वाहन चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल शिक्षक हेमलेट नहीं पहने हुए थे. इतना देखते ही थाना के एएसआई राजेश कुमार ने शिक्षक की पिटाई कर दी.
अस्पताल में भरती घायल शिक्षक ने बताया कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय मौरकाही से अपने घर आये. आवश्यक सामान लाने के लिए थाना चौक पहुंचने पर वाहन चेकिंग कर रहे टाउन थाना के पुलिस बल द्वारा हेलमेट नहीं रहने के कारण राशि की मांग की जाने लगी. इस पर उन्होंने कहा कि रसीद देने पर ही राशि देंगे. इसी बात पर एएसआई राजेश कुमार ने कुरसी से मेरे सर पर वार कर दिया. इधर, एएसआई श्री कुमार ने मारपीट के आरोपों से इनकार किया है.

Next Article

Exit mobile version